नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा में बहुत से ऐसे सीनियर सिटीजन हैं, जो अपने घर में अकेले रहते हैं. परिवार के अन्य सदस्य या तो विदेश में हैं या फिर उनके साथ कोई रहने वाला नहीं है. ऐसे सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) की देखरेख और उनकी कुशलता की जानकारी के साथ ही सुरक्षा और स्वास्थ्य का ध्यान रखने का बीड़ा नोएडा पुलिस ने उठाया है.
112 नंबर और ट्रैफिक विभाग इस कार्य को करने में लगा हुआ है. ट्रैफिक विभाग सीनियर सिटीजन को फोन करके प्रतिदिन उनका हालचाल जानने का काम करता है. इसके अलावा किसी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर उन्हें संबंधित के माध्यम से तत्काल मदद पहुंचाई जाती है. वहीं, पुलिस विभाग ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए सामुदायिक पुलिसिंग योजना सवेरा (Savera Yojana) चलाकर रजिस्ट्रेशन कराने का भी प्रावधान किया है, ताकि आसानी से उनकी मदद पुलिस कर सके. वरिष्ठ नागरिक आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
इसके साथ ही पुलिस सभी थाना और पुलिस चौकी क्षेत्र में रह रहे वरिष्ठ नागरिकों की सूची तैयार करने का काम कर रही है. वरिष्ठ नागरिकों की सूची के आधार पर समय-समय पर उन्हें फोन कर उनके स्वास्थ्य और समस्या की जानकारी ली जा रही है. इस योजना के संबंध में पुलिस अधिकारी का कहना है कि अक्सर देखा गया है कि वरिष्ठ नागरिक अपने घरों में अकेले रह रहे हैं. परिवार के अन्य सदस्य विदेश या अन्य जगहों पर रह रहे हैं. वहीं, किसी प्रकार की समस्या आने पर वरिष्ठ नागरिक लाचार हो जाते हैं. इस योजना के माध्यम से वरिष्ठ नागरिक पल भर में पुलिस की मदद हर स्तर पर पा सकेंगे, चाहे उन्हें स्वास्थ्य संबंधी मदद हो या फिर सुरक्षा से संबंधित.
इसे भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा के हिंडन पुस्ता रोड से इनामी बदमाश गिरफ्तार, बाइक, नकदी और जेवरात बरामद
एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह (Additional DCP Noida Ranvijay Singh) ने बताया कि इस योजना का लाभ हर वरिष्ठ नागरिक आसानी से ले सकता है. वरिष्ठ नागरिक इस योजना में अपना रजिस्ट्रेशन आसानी से करा सकते हैं. किसी भी मदद की जरूरत पड़ने पर 112 नंबर पर कॉल करने पर किसी प्रकार का कोई विवरण नहीं देना होगा, क्योंकि उनके संबंध में पहले से ही सभी जानकारियां मौजूद रहेंगी. पुलिस सिर्फ एक कॉल पर तत्काल मौके पर पहुंचकर वरिष्ठ नागरिक की मदद करने का काम करेगी. इस योजना का सबसे ज्यादा लाभ उन वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा, जिनके परिवार के सदस्य साथ नहीं रहते हैं या फिर परिवार में कोई साथ रहने वाला नहीं है.
उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पूर्व इसी योजना के तहत सीनियर सिटीजन की दवा खत्म हो गई थी. उन्होंने पुलिस से मदद मांगी, जिस पर पुलिस ने तत्काल उन्हें दवा मुहैया कराया. इस योजना का दूरगामी लाभ वरिष्ठ नागरिकों को जरूर मिलेगा. वर्तमान समय में प्रतिदिन दो से ढाई सौ वरिष्ठ नागरिकों को पुलिस द्वारा फोन करके उनका हालचाल जाना जाता है.