नई दिल्ली: नोएडा डीएनडी बॉर्डर एक बार फिर छावनी में तब्दील हो गई है. यहां भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात करते हुए बैरिकेडिंग लगा दी गई है. कांग्रेस नेता उदित राज के पैदल मार्च की सूचना के बाद डीएनडी पर बढ़ाई फोर्स गई है.
बता दें कि कांग्रेस नेता उदित राज सैकड़ों की संख्या में लोगों के साथ पैदल मार्च करते हुए डीएनडी बॉर्डर से हाथरस की तरफ कूच करेंगे. सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस अधिकारी इकट्ठा हो गए और बैरिकेडिंग शुरू कर दी गई है.
पैदल मार्च करते हुए जाएंगे हाथरस
कांग्रेस नेता उदित राज ने पोस्टर जारी करते हुए सूचना दी थी कि वो 5 अक्टूबर को सुबह पैदल मार्च करते हुए दिल्ली से हाथरस जाएंगे. दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू में लोगों से इकट्ठा होने की अपील की गई थी. यहीं से इकट्ठा होने के बाद सभी लोग हाथरस कूच करेंगे.
आवाजाही के लिए DND की 2 लेन खोली
ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था और शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस के आला अधिकारी डिएनडी पहुंच गए हैं और बैरिकेडिंग शुरू कर दी है. मिली जानकारी के मुताबिक सैकड़ों की संख्या में लोग दिल्ली से हाथरस पैदल मार्च करते हुए जाएंगे. ऐसे में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाते हुए बैरिकेडिंग कर दी और फिलहाल सिर्फ दो लेन डीएनडी पर खोली गई हैं.
जाएंगे कांग्रेस नेता उदितराज!
डीएनडी बॉर्डर पर एक बार फिर से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हो गया है. महिला पुलिसकर्मी, ट्रैफिक विभाग के कर्मचारी और पुलिस बल DND पर इकट्ठा हो गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पैदल मार्च कर हाथरस जा रहे सभी लोगों को रोकने की कोशिश की जाएगी और उन्हें वापस दिल्ली भेजा जाएगा.