नई दिल्ली/नोएडा: कोविड महामारी को लेकर शासन और प्रशासन द्वारा तमाम गाइडलाइन जारी की जा रही है. साथ ही सोमवार से शुक्रवार तक नाइटकर्फ्यू लगाए जा रहा है. शुक्रवार से सोमवार तक पूर्ण रूप से लॉकडाउन लगाया जा रहा है और सभी से प्रशासन और शासन द्वारा यह अनुरोध किया जा रहा है कि वह बेवजह घरों से बाहर न निकले.
वहीं पुलिस प्रशासन भी लोगों को जागरूक करने के लिए लाउडस्पीकर के माध्यम से घरों में रहने की बात कह रहा है. फिर भी लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. जिसे देखते हुए पुलिस विभाग ने ग्रेटर नोएडा में देखा कि लॉकडाउन का उल्लंघन सबसे ज्यादा ऑटो चालकों द्वारा किया जा रहा है, जिनके खिलाफ कार्रवाई करते हैं. पुलिस ने करीब 100 ऑटो को सीज कर लिया है.
100 ऑटो को किया गया सीज
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान ऑटो चालकों द्वारा सवारी बैठाकर बेवजह घूमने का कार्य किया जा रहा था. जिसे देखते हुए थाना पुलिस द्वारा 100 ऑटो चालकों के खिलाफ कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन किए जाने की कार्रवाई की गई है.साथ ही ऑटो को भी सीज किया गया है. सीज किए गए सभी ऑटो नियमों के उल्लंघन करते हुए पाए गए थे.
कोरोना पॉजिटिव महिला ने 14वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन का कहना
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन इलामारन जी ने बताया कि ऑटो चालकों के साथ ही जिन लोगों द्वारा भी महामारी और लॉक डाउन का उल्लंघन किया गया है. उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की गई है. इसके साथ ही आगे भी जिन लोगों द्वारा नियम का उल्लंघन किया जाएगा उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.