ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: चोरी की नीयत से घुसे युवक की गोली लगने से मौत - ग्रेटर नोएडा खबर

ग्रेटर नोएडा में एक कपड़ा बनाने वाली कंपनी में चोरी की नीयत से घुसे चोर की गोली लगने से मौत हो गई. वहीं पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में जुट गई है.

Person died by shooting in greater noida
युवक की गोली लगने से मौत
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 7:32 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद ग्रेटर नोएडा में एक कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड की हर तरफ जमकर तारीफ हो रही है. दरअसल इस सिक्योरिटी गार्ड ने अपनी कंपनी में चोरी की नियत से आए युवक को पहले तो चेतावनी दी. बावजूद इसके भी जब वो वहां से नहीं गया तो उसने गोली चला दी, जिसमें युवक घायल हो गया. वहीं उसके अन्य साथी फरार हो गए. वहीं घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई.

युवक की गोली लगने से मौत

ये है मामला

बताया जा रहा है कि कपड़ा बनाने वाली कंपनी में कुछ युवक चोरी को अंजाम देने की कोशिश में आए थे. इस दौरान एक युवक दीवार फांद कर कंपनी के अंदर घुस गया और उसने हवा में फायर किया और उसके बाद सिक्योरिटी गार्ड पर गोली चला दी. इस बीच अपना बचाव करने के लिए सिक्योरिटी गार्ड ने भी गोली चलाई जो उन युवक को जा लगी. इसके बाद गार्ड ने पुलिस को फोन कर इस बारे में सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चोर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में जुट गई है.



युवक की पहचान करने में जुटी पुलिस

पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि मृतक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. साथ ही उसके गैंग में और कितने लोग शामिल हैं. इसकी भी जांच की जा रही है. इसके साथ ही पुलिस के आला अधिकारियों ने कंपनी में तैनात सिक्योरिटी गार्ड के हौसले की भी तारीफ की.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद ग्रेटर नोएडा में एक कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड की हर तरफ जमकर तारीफ हो रही है. दरअसल इस सिक्योरिटी गार्ड ने अपनी कंपनी में चोरी की नियत से आए युवक को पहले तो चेतावनी दी. बावजूद इसके भी जब वो वहां से नहीं गया तो उसने गोली चला दी, जिसमें युवक घायल हो गया. वहीं उसके अन्य साथी फरार हो गए. वहीं घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई.

युवक की गोली लगने से मौत

ये है मामला

बताया जा रहा है कि कपड़ा बनाने वाली कंपनी में कुछ युवक चोरी को अंजाम देने की कोशिश में आए थे. इस दौरान एक युवक दीवार फांद कर कंपनी के अंदर घुस गया और उसने हवा में फायर किया और उसके बाद सिक्योरिटी गार्ड पर गोली चला दी. इस बीच अपना बचाव करने के लिए सिक्योरिटी गार्ड ने भी गोली चलाई जो उन युवक को जा लगी. इसके बाद गार्ड ने पुलिस को फोन कर इस बारे में सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चोर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में जुट गई है.



युवक की पहचान करने में जुटी पुलिस

पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि मृतक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. साथ ही उसके गैंग में और कितने लोग शामिल हैं. इसकी भी जांच की जा रही है. इसके साथ ही पुलिस के आला अधिकारियों ने कंपनी में तैनात सिक्योरिटी गार्ड के हौसले की भी तारीफ की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.