नई दिल्ली: कुलभूषण जाधव केस में ICJ के फैसले के बाद भारतीयों के चेहरे खिलखिला उठे हैं. बता दे आईसीजे ने कुलभूषण यादव केस में फांसी की सजा पर रोक लगा दी है.
इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने पाकिस्तान को दोबारा समीक्षा करने के आदेश दिए हैं. आईसीजे के डिसीजन के बाद ईटीवी भारत ने लोगों से प्रतिक्रियाएं ली.
'पकड़ा गया पाकिस्तान का झूठ'
पेशे से वकील आशीष बताते हैं कि पाकिस्तान का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर झूठ पकड़ा गया है. पाकिस्तान ने जो अत्याचार किया था, इस निर्णय के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो गया है.
वहीं प्रवेश बताते हैं कि पाकिस्तान के पास तथ्य नहीं थे और उसका झूठ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पकड़ा गया. कंपनी सेक्रेटरी सत्यम का कहना था कि ये भारत और न्याय की जीत है.