नई दिल्ली: 8 जनवरी को गुलमर्ग में गश्त करते वक़्त गायब हुए राजेंद्र सिंह नेगी की वापसी के लिए नव संकल्प सोसायटी ने पदयात्रा निकाली. उत्तराखंड जन विकास समिति के तत्वधान पर आयोजित इस पदयात्रा में लोगों ने सरकार को चेतावनी भी दी.
'लापता सैनिक को ढूंढे सरकार'
नव संकल्प सोसायटी के अध्यक्ष संजय ने बताया कि 8 जनवरी से राजेन्द्र सिंह लापता हैं, परिवार की स्थिति बहुत खराब हो गई है. सैनिक राजेन्द्र नेगी को गायब हुए 24 दिन से ज़्यादा वक़्त हो गया है. सरकार परिवार को आर्थिक मदद दे. 1 महीने में भी सरकार लापता जवान को नहीं ढूंढ पाई है.
सरकार को दी चेतावनी
पद यात्रा निकाल रहे संजय ने कहा कि अगर सरकार अभी भी नहीं चेती तो वह जंतर-मंतर पर धरना देंगे और अपनी आवाज बुलंद करें. दिल्ली एनसीआर के सभी लोगों से आवाहन करते हुए कहा है कि वह इस मुहिम में साथ दें ताकि लापता सैनिकों देश वापस लाया जा सके.