नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद नोएडा के सेक्टर 19 में स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी की 191 जयंती के मौके पर 1 दिन का उपवास रखा. इस दौरान आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार बेटियों के प्रति उदासीन है. उसे जगाने के लिए गौतमबुद्ध नगर की तीनों तहसील में दादरी, जेवर और नोएडा में कार्यकर्ता एक दिन का उपवास रख सरकार को बेटियों के सुरक्षा देने के प्रति जगाने का काम कर रहे हैं.
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष भपेंद्र जादौन ने कहा कि गांधी जयंती के मौके पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गांधीवादी तरीके से अपनी बात सरकार तक पहुंचाने का काम कर रही है. बेटियों के साथ बलात्कार की घटनाएं बढ़ गई है. योगी सरकार पूरी तरीके से विफल है. ऐसे में उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग बलात्कारी, लुटेरों के खिलाफ आवाज उठाते हैं योगी सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
देश में कितनी और निर्भया?
आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ता रिचा सिंह ने बताया कि मौजूदा सरकार से सवाल करते हुए कहा कि कितनी बार महिलाओं को सड़कों पर उतरना पड़ेगा. कितनी और महिलाएं निर्भया बनेंगी. महिलाओं को सुरक्षा कब मिलेगी? उन्होंने कहा कि हाथरस कांड की पीड़िता का अंतिम संस्कार तक परिवार को नहीं करने दिया गया. यह एक संगीन जुर्म है और दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.
1 दिन का उपवास
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 1 दिन का उपवास रखा है. गौतमबुद्ध नगर की तीनों तहसील में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बेटियों की सुरक्षा को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.