नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस कमिश्नरी गौतमबुद्ध नगर में चलाए गए अभियान के तहत ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के औरंगपुर चौराहे के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया है. जिसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से पुलिस ने 6 किलो से अधिक गांजा बरामद किया है. जिसकी बाजार में कीमत करीब 50 हजार रुपये बताई जा रही है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया है. वहीं उसके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी करने में पुलिस लगी हुई है.
एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई कार्रवाई
थाना दनकौर पुलिस द्वारा अभियुक्त अमित पुत्र चरत सिंह निवासी ग्राम अट्टा गूजरान थाना दनकौर को औरंगपुर चौराहा थाना दनकौर से गिरफ्तार किया गया. अभियुक्त के कब्जे से 6 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है. आरोपी के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
थाना इंचार्ज का कहना
6 किलो से अधिक गांजे के साथ गिरफ्तार युवक के संबंध में थाना दनकौर के इंचार्ज का कहना है कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का गांजा तस्कर है. यह कहां से गांजा लाता है और नोएडा, ग्रेटर नोएडा में कहां-कहां सप्लाई करता है, इसकी जानकारी की जा रही है. वहीं जिले के अन्य थानों से इसके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है.