नई दिल्ली/नोएडा : दिल्ली में प्रतिनियुक्ति पर तैनात उत्तर प्रदेश कैडर की महिला आईपीएस अधिकारी (female ips officer) के नाम पर साइबर अपराधी ने फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट (Fake Instagram Account) बनाया. फिर फर्जी अकाउंट से लोगों को आपत्तिजनक पोस्ट और मैसेज भेजने लगा. इस पर महिला आईपीएस अधिकारी ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
पुलिस को दी तहरीर में आईपीएस मंजिल सैनी (IPS Manzil Saini) ने कहा है कि वह सेक्टर-78 स्थित एक सोसायटी में रहती हैं और 2005 बैच की आईपीएस अधिकारी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आईटी एक्ट के साथ ही अन्य धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
आईपीएस मंजिल सैनी द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया है कि जालौन के रहने वाले ऋषि सैनी ने उनके नाम से फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया है, जिसमें वर्दी पहने उनकी फोटो लगाई गई है. आरोप यह है कि मेरे नाम से बने अकाउंट का दुरुपयोग किया जा रहा है. जिससे एक तरफ जहां मेरी छवि खराब हुई है, वहीं दूसरी तरफ मुझे मानसिक तौर पर भी परेशान होना पड़ रहा है.
आरोपी द्वारा फर्जी अकाउंट से आईपीएस अधिकारी के परिचितों के पास आपत्तिजनक पोस्ट और मैसेज भेज रहा है. रिश्तेदारों ने आपत्तिजनक पोस्ट और मैसेज भेजने की जानकारी जब महिला आईपीएस अधिकारी को दी तो उन्होंने अपने सोर्स से आरोपित के बारे में जानकारी ली. फिर जाकर थाने में मुकदमा दर्ज कराया.
ये भी पढ़ें : साइबर ठगों से बचने के लिए जरूरी है सावधानी, आप भी जानें सुरक्षा के टिप्स
डीसीपी नोएडा हरीश चन्दर ने बताया कि तहरीर के आधार पर धारा 420 आईपीसी और 66D आईटी एक्ट में केस दर्जकर आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर टीमें बना दी गईं है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. आईटी और साइबर सेल को मामले की जांच में लगाया गया हैं.
अधिकारी ने पुलिस को डीपी का स्क्रीनशॉट, आरोपित का मोबाइल नंबर और फर्जी यूआरएल सहित लिंक और अन्य दस्तावेज दिए गए हैं. बता दें, महिला आईपीएस अधिकारी मंजिल सैनी वर्तमान में दिल्ली में एनएसजी में डीआईजी के पद पर तैनात हैं.
ये भी पढ़ें : Instagram पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर FIR दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला?