नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गौतमबुद्ध नगर में जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने कोरोना वायरस पीड़ित के बारे में जानकारी देने के लिए जिला प्रशासन ने ईमेल आईडी जारी कर दी है.
सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई करने का भी दावा किया गया है. जिला प्रशासन लोगों को जागरूक करने और संदिग्ध मरीजों का पता लगाने के लिए गांव से लेकर शहर तक हर स्तर पर समीक्षा कर रहा है. जिला प्रशासन की ओर से dmgbncorona@gmail.com की आईडी शुरू की गई है. इस पर कोरोना से संबंधित जानकारी दी जा सकेगी.
मेल पर सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम कार्रवाई करेगी. इसके अलावा जिन स्थानों पर अधिक लोगों के एकत्र होने की जानकारी मिलने पर उन्हें जागरूक किया जा रहा है. वहीं कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है और यहां 24 घंटे कर्मचारी तैनात किए गए हैं. जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 01202 569901 पर वायरस से संबंधित जानकारी हासिल कर सकते हैं.
दो जगह बनें आइसोलेशन वार्ड
लगातार जिला प्रशासन की ओर से लोगों को ये बताने की कोशिश की जा रही है कि जागरूकता और बचाव ही महामारी का सबसे बड़ा बचाव है. पब्लिक प्लेस पर इकट्ठा होने से बचे. बता दें गौतमबुद्ध नगर में स्वास्थ्य विभाग ने दो जगह आइसोलेशन वार्ड भी बनाए हैं.
18 वर्ष तक के बच्चों के लिए नोएडा के सेक्टर 30 एसजीपीजीआई में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. वहीं बड़ों के लिए GIMS यानी कासना मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं।