नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में दिन प्रतिदिन कमी आ रही है. वहीं अस्पतालों से ज्यादा से ज्यादा मरीज डिस्चार्ज हो रहे हैं और ठीक होकर अपने घर जा रहे हैं. मरने वालों की संख्या में भी काफी कमी आई है. पिछले 3 दिनों में एक भी व्यक्ति की मौत कोरोना के कारण नहीं हुई है. जिसके चलते अब सेक्टर 94 अंतिम निवास में सामान्य दाह संस्कार शुरू कर दिया गया है. पहले इस श्मशान स्थल पर सिर्फ कोरोना मरीजों का ही अंतिम संस्कार किया जा रहा था.
अप्रैल में 70-75 थी कोरोना से मरने वालों की संख्या
अप्रैल में ईटीवी भारत ने अंतिम निवास से खबर किया था, जिसमें प्रतिदिन 70 से 75 लोगों का दाह संस्कार किया जा रहा था, जिसमें सीएनजी और लकड़ी दोनों शामिल थे. जिसे देखते हुए अंतिम निवास में केवल कोरोना से मरने वालों का ही दाह संस्कार करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन धीरे-धीरे कोरोना से मरने वालों की संख्या में आ रही है, जिसके चलते अंतिम निवास पर अब दाह संस्कार अब सामान्य कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Unlock-4: दिल्ली सरकार ने दी बार और पार्क खोलने की इजाजत, बढ़ा रेस्टोरेंट्स का समय
कर्मचारियों ने कैमरे पर कुछ नहीं कहा
हालांकि ईटीवी की भारत की टीम ने पड़ताल किया तो वहां के कर्मचारियों ने कैमरे पर कुछ नहीं बताया, लेकिन उन्होंने जानकारी दी कि दाह संस्कार की प्रक्रिया सामान्य कर दी गई है. वहीं दो अन्य नई सीएनजी दाह संस्कार मशीनें लगाई गई है, जिसके चलते दाह संस्कार करने की प्रक्रिया काफी तेज हो गई है.