नई दिल्ली/नोएडा : गौतमबुद्ध नगर की तीनों विधानसभा सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गई. शुक्रवार को आखिरी दिन किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापसी का एलान नहीं किया. अब तक जिले की तीनों विधानसभाओं नोएडा, दादरी और जेवर में कुल 39 लोगों ने नामांकन किया है.
शुक्रवार को पर्चा वापसी का अंतिम दिन था. आखिरी दिन तक किसी भी प्रत्याशी ने न तो अपना पर्चा वापस लिया और न ही किसी का नामांकन रद्द किया गया. इस तरह अब तक जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर 39 प्रत्याशियों का नामांकन हो चुका है.
![Nomination process for all three assembly seats of Gautam Budh Nagar ends](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-gbn-01-nomination-vis-dl10007_27012022221719_2701f_1643302039_326.jpg)
भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप व जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट सुहास एलवाई के दफ्तर में किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापसी का प्रार्थना पत्र नहीं किया. इस तरह अब जिले की तीनों सीटों पर 39 प्रत्याशियों की उम्मीदवारी तय मानी जा रही है.
![Nomination process for all three assembly seats of Gautam Budh Nagar ends](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-gbn-01-nomination-vis-dl10007_27012022221719_2701f_1643302039_943.jpg)
विधानसभा चुनाव में लड़ रहे प्रत्याशियों के संबंध में जानकारी देते हुए जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि नोएडा विधानसभा में कुल 13 प्रत्याशी हैं.
![Nomination process for all three assembly seats of Gautam Budh Nagar ends](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-gbn-01-nomination-vis-dl10007_27012022221719_2701f_1643302039_89.jpg)
नोएडा विधानसभा में प्रत्याशियों की सूची
- बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी कृपाराम शर्मा
- भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पंकज सिंह
- इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी पंखुरी पाठक
- समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुनील चौधरी
- लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी आशीष शर्मा
- लिबरल पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी ध्रुव अग्रवाल
- राष्ट्रीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नीतीश
- आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पंकज अवाना
- विजय भारत पार्टी के प्रत्याशी बिजेंद्र सिंह
- राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी सत्य के प्रत्याशी रोहित
- निर्दलीय प्रत्याशी येशु सिंह
- निर्दलीय प्रत्याशी सर्मेंद्र
- निर्दलीय प्रत्याशी सौरभ गोयल
![Nomination process for all three assembly seats of Gautam Budh Nagar ends](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-gbn-01-nomination-vis-dl10007_27012022221719_2701f_1643302039_916.jpg)
दादरी विधानसभा के प्रत्याशियों की सूची
- भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी तेजपाल सिंह नागर
- इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी दीपक कुमार भाटी चोटीवाला
- बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मनबीर सिंह
- समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार भाटी
- मिहिर सेना के प्रत्याशी चमन सिंह
- सर्व समाज पार्टी के प्रत्याशी जगदीश सिंह
- सुभाष वादी भारतीय समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राघवेंद्र कुमार श्रीवास्तव
- बहुजन आंदोलन पार्टी के प्रत्याशी विनय नागर
- आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी संजय
- शिवसेना प्रत्याशी हेमंत शर्मा
- निर्दलीय प्रत्याशी अन्नू खान
- निर्दलीय प्रत्याशी अमित बैसोया
- निर्दलीय प्रत्याशी त्रिलोचन नारायण सिंह
- निर्दलीय प्रत्याशी संजय कुमार शर्मा
![Nomination process for all three assembly seats of Gautam Budh Nagar ends](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-gbn-01-nomination-vis-dl10007_27012022221719_2701f_1643302039_620.jpg)
जेवर विधानसभा के प्रत्याशियों की सूची
- राष्ट्रीय लोक दल पार्टी के प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना
- भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी धीरेंद्र सिंह
- बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी नरेंद्र कुमार
- इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी मनोज
- सर्व समाज पार्टी की प्रत्याशी नीरू वालिया
- आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी पूनम
- लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी मनोज कुमार शर्मा
- निर्दलीय प्रत्याशी त्रिलोक चंद शर्मा
- निर्दलीय प्रत्याशी धनीराम
- निर्दलीय प्रत्याशी विजय
- निर्दलीय प्रत्याशी वीर सिंह
- निर्दलीय प्रत्याशी सुनील गौतम