नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा और ग्रेटर नोएडा का वायु सूचकांक 400 के करीब दर्ज किया गया है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर उत्तर भारत के इलाकों में देखने को मिल रहा है. ऐसे में आने वाले दिनों में शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा.
ग्रेटर नोएडा में दर्ज AQI
सेंट्रल पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली से भी ज्यादा प्रदूषित ग्रेटर नोएडा है. ग्रेटर नोएडा में दो स्टेशन यूपीपीसीबी ( उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) ने लगाए हैं. जिसमें नॉलेज पार्क-III में एयर क्वालिटी इंडेक्स 379 और नॉलेज पार्क-V का एयर क्वालिटी इंडेक्स 392 दर्ज किया गया है.
नोएडा में दर्ज AQI
नोएडा में UPPCB ने 4 स्टेशन इंस्टॉल किए हैं. जिसमें सेक्टर 62 स्टेशन काम नहीं कर रहा. सेक्टर 125 में 383 AQI, सेक्टर 1 में 401 AQI और सेक्टर 116 का स्टेशन काम नहीं कर रहा है.
ये भी पढ़ें:-नोएडा: चिल्ला बॉर्डर पर बारिश और सर्दी के बीच धरने पर किसान
मौसम विभाग के मुताबिक गौतमबुद्ध नगर का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान सामान्य से एक अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक दर्ज किया गया है. सुबह करीब 6 से बारिश शुरू हो गई है. ऐसे में ठंड बढ़ गई है. वहीं शीतलहर से लोगों को और भी परेशान कर रखा है.