ETV Bharat / city

कोहरे और ठंड को लेकर अलर्ट पर नोएडा ट्रैफिक विभाग - कोहरे को लेकर नोएडा ट्रैफिक विभाग अलर्ट

उत्तर भारत में बढ़ते ठंड को देखते हुए नोएडा का ट्रैफिक विभाग अलर्ट हो गया है. नोएडा से दिल्ली जाने वाले रास्ते DND पर दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए एक और लेन खोलने का निर्णय लिया है.

noida traffic department alert
नोएडा ट्रैफिक विभाग अलर्ट
author img

By

Published : Dec 24, 2021, 1:04 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. आने वाले दिनों में कोहरे का असर भी दिखने लगेगा. आने वाले दिनों में कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम हो जाती है, जिससे वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसी को देखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एक बड़ा निर्णय लिया है.

नोएडा ट्रैफिक विभाग द्वारा नोएडा से दिल्ली जाने वाले डीएनडी को दोपहिया और चार पहिया वाहन चालकों के लिए एक लेन और खोलने का निर्णय लिया है. डीएमडी पर पहेल तीन लेन से गाड़ियों की आवाजाही थी. वहीं अब एक और लेन खोलने से बिना किसी रोक-टोक के दोपहिया और चार पहिया वाहन आसानी से आ जा सकेंगे.

नोएडा ट्रैफिक विभाग अलर्ट

ये भी पढ़ें: सर्द हवाओं के चलते दिल्ली में बड़ी ठंड, नये साल में भी नहीं मिल सकती है राहत

ठंड के मौसम में कोहरे के चलते अक्सर हादसे होते हैं. इन हादसों की रोकथाम के लिए नोएडा यातायात पुलिस द्वारा डीएनडी पर दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए एक-एक लेन और खोलने का निर्णय लिया गया है. जिसके चलते अब डीएनडी पर चार लेन वाहनों के लिए खोल दी गई है. जिसमें दो पहिया और चार पहिया के वाहन आसानी से बिना किसी रोक-टोक के फर्राटे से नोएडा से दिल्ली और दिल्ली से नोएडा की तरफ आ और जा सकते हैं. यह निर्णय डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद द्वारा लिया गया है.

ये भी पढ़ें: ठंड से कांप उठी दिल्ली, जानिए आज का तापमान

वहीं इस संबंध में डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद ने बताया कि डीएनडी पर अब तक तीन लेन चार पहिया और एक लेने दो पहिया वाहन के लिए खुली थी. ठंड में कोहरे के कारण हादसे न हों इसके लिए पहले ही प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. डीएनडी पर पीक आवर में लगने वाले जाम से भी काफी हद तक निजात मिलेगी, लोगों को हादसों को रोकने के लिए डीएनडी पर अब कुल चार लेन वाहनों के लिए खोल दिए गए हैं. साथ ही एनजीओ की मदद से डीएनडी पर विलंकर भी लगा दिए गए हैं. इसके अलावा रिफ्लेक्टर और बिलंकर पर पेंट भी कराया गया है. इससे वाहनों को यू-टर्न लेने में काफी आसानी होगी और बेहतर दिखाई देगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. आने वाले दिनों में कोहरे का असर भी दिखने लगेगा. आने वाले दिनों में कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम हो जाती है, जिससे वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसी को देखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एक बड़ा निर्णय लिया है.

नोएडा ट्रैफिक विभाग द्वारा नोएडा से दिल्ली जाने वाले डीएनडी को दोपहिया और चार पहिया वाहन चालकों के लिए एक लेन और खोलने का निर्णय लिया है. डीएमडी पर पहेल तीन लेन से गाड़ियों की आवाजाही थी. वहीं अब एक और लेन खोलने से बिना किसी रोक-टोक के दोपहिया और चार पहिया वाहन आसानी से आ जा सकेंगे.

नोएडा ट्रैफिक विभाग अलर्ट

ये भी पढ़ें: सर्द हवाओं के चलते दिल्ली में बड़ी ठंड, नये साल में भी नहीं मिल सकती है राहत

ठंड के मौसम में कोहरे के चलते अक्सर हादसे होते हैं. इन हादसों की रोकथाम के लिए नोएडा यातायात पुलिस द्वारा डीएनडी पर दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए एक-एक लेन और खोलने का निर्णय लिया गया है. जिसके चलते अब डीएनडी पर चार लेन वाहनों के लिए खोल दी गई है. जिसमें दो पहिया और चार पहिया के वाहन आसानी से बिना किसी रोक-टोक के फर्राटे से नोएडा से दिल्ली और दिल्ली से नोएडा की तरफ आ और जा सकते हैं. यह निर्णय डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद द्वारा लिया गया है.

ये भी पढ़ें: ठंड से कांप उठी दिल्ली, जानिए आज का तापमान

वहीं इस संबंध में डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद ने बताया कि डीएनडी पर अब तक तीन लेन चार पहिया और एक लेने दो पहिया वाहन के लिए खुली थी. ठंड में कोहरे के कारण हादसे न हों इसके लिए पहले ही प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. डीएनडी पर पीक आवर में लगने वाले जाम से भी काफी हद तक निजात मिलेगी, लोगों को हादसों को रोकने के लिए डीएनडी पर अब कुल चार लेन वाहनों के लिए खोल दिए गए हैं. साथ ही एनजीओ की मदद से डीएनडी पर विलंकर भी लगा दिए गए हैं. इसके अलावा रिफ्लेक्टर और बिलंकर पर पेंट भी कराया गया है. इससे वाहनों को यू-टर्न लेने में काफी आसानी होगी और बेहतर दिखाई देगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.