ETV Bharat / city

पुलिस रिस्पांस टाइम के मामले में यूपी में नोएडा पहले स्थान पर

लोगों को तत्काल पुलिस मदद के मामले में नोएडा उत्तर प्रदेश में पहले स्थान पर है. संकट और आपातकालीन परिस्थितियों में जनता को सुरक्षा देने के लिए उत्तर प्रदेश में डायल 112 (Dial 112)की शुरुआत की गई थी.

नोएडा पहले स्थान पर
नोएडा पहले स्थान पर
author img

By

Published : Jul 4, 2022, 10:58 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश में यूपी 112 रिस्पांस टाइम में नोएडा पुलिस जून माह में भी लगातार 12वी बार प्रथम स्थान पर बनी रही. यूपी में 75 जिले हैं और 112 पीआरवी का जून माह में शहरी क्षेत्र में पीआरवी का एवरेज रिस्पॉन्स टाइम चार मिनट 21 सेकेंड रहा है. देहात क्षेत्र में पीआरवी का रिस्पॉन्स टाइम छङ मिनट 9 सेकेंड रहा. इसके चलते मुसीबत में फंसे लोगों को समय रहते मदद मिली है.

संकट और आपातकालीन परिस्थितियों में जनता को सुरक्षा देने के लिए उत्तर प्रदेश में डायल 112 (Dial 112)की शुरुआत की गई थी. 112 नंबर मिलाते ही प्रदेशवासियों को पुलिस, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की इमरजेंसी सेवाएं तुरंत मिलती हैं. बीते वर्ष जुलाई माह से नोएडा पुलिस लगातार प्रथम स्थान पर बनी हुई है. हाल में जनपद में प्रतिदिन लगभग 400-450 सूचना नोएडा पुलिस को मिलती है जिसमें नोएडा पुलिस डायल 112 से 65 चार पहिया पीआरवी, 50 दो पहिया पीआरवी की मदद से तुरंत मौके पर पहुंचकर सहायता देती है.

यूपी पुलिस


जून माह में पुलिस को कुल-17612 सूचनाएं मिली. महिला की सुरक्षा को देखते हुए जनपद में छङ महिला पीआरवी चलती है. हाईवे पर चार पीआरवी ईस्टर्न-पेरीफेरल और दो पीआरवी यमुना-एक्सप्रेस-वे पर चलाई जाती है. जून माह में शहरी क्षेत्र में पीआरवी का एवरेज रिस्पॉन्स टाइम चार मिनट 21 सेकेंड रहा और देहात क्षेत्र में पीआरवी का रिस्पॉन्स टाइम छह मिनट नौ सेकेंड रहा.

जून का एवरेज रिस्पांस टाइम पांच मिनट 29 सेकेंड रहा है. पीआरवी कर्मियों को समय-समय पर 18 दिवसीय फ्रेशर और प्रत्येक छह माह में पीआरवी कर्मियों को नौ दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स कराया जाता है. जून में प्रदेश के यूपी-112 नोएडा पुलिस को चार बार पीआरवी ऑफ दा डे का खिताब दिया गया है.

गौतमबुद्धनगर के एडिशनल सीपी लॉ एंड आर्डर लव कुमार ने कहा कि यह सभी अधिकारियों की अथक मेहनत का फल है । उन्होंने डीसीपी ट्रैफिक और उनकी टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह पीआरवी सिपाहियों की समर्पण की भावना का ही नतीजा है कि हम पहले पायदान पर हैं । गौतमबुद्धनगर की जनता की सुरक्षा के लिए आगे भी ये सिलसिला जारी रहेगा.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश में यूपी 112 रिस्पांस टाइम में नोएडा पुलिस जून माह में भी लगातार 12वी बार प्रथम स्थान पर बनी रही. यूपी में 75 जिले हैं और 112 पीआरवी का जून माह में शहरी क्षेत्र में पीआरवी का एवरेज रिस्पॉन्स टाइम चार मिनट 21 सेकेंड रहा है. देहात क्षेत्र में पीआरवी का रिस्पॉन्स टाइम छङ मिनट 9 सेकेंड रहा. इसके चलते मुसीबत में फंसे लोगों को समय रहते मदद मिली है.

संकट और आपातकालीन परिस्थितियों में जनता को सुरक्षा देने के लिए उत्तर प्रदेश में डायल 112 (Dial 112)की शुरुआत की गई थी. 112 नंबर मिलाते ही प्रदेशवासियों को पुलिस, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की इमरजेंसी सेवाएं तुरंत मिलती हैं. बीते वर्ष जुलाई माह से नोएडा पुलिस लगातार प्रथम स्थान पर बनी हुई है. हाल में जनपद में प्रतिदिन लगभग 400-450 सूचना नोएडा पुलिस को मिलती है जिसमें नोएडा पुलिस डायल 112 से 65 चार पहिया पीआरवी, 50 दो पहिया पीआरवी की मदद से तुरंत मौके पर पहुंचकर सहायता देती है.

यूपी पुलिस


जून माह में पुलिस को कुल-17612 सूचनाएं मिली. महिला की सुरक्षा को देखते हुए जनपद में छङ महिला पीआरवी चलती है. हाईवे पर चार पीआरवी ईस्टर्न-पेरीफेरल और दो पीआरवी यमुना-एक्सप्रेस-वे पर चलाई जाती है. जून माह में शहरी क्षेत्र में पीआरवी का एवरेज रिस्पॉन्स टाइम चार मिनट 21 सेकेंड रहा और देहात क्षेत्र में पीआरवी का रिस्पॉन्स टाइम छह मिनट नौ सेकेंड रहा.

जून का एवरेज रिस्पांस टाइम पांच मिनट 29 सेकेंड रहा है. पीआरवी कर्मियों को समय-समय पर 18 दिवसीय फ्रेशर और प्रत्येक छह माह में पीआरवी कर्मियों को नौ दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स कराया जाता है. जून में प्रदेश के यूपी-112 नोएडा पुलिस को चार बार पीआरवी ऑफ दा डे का खिताब दिया गया है.

गौतमबुद्धनगर के एडिशनल सीपी लॉ एंड आर्डर लव कुमार ने कहा कि यह सभी अधिकारियों की अथक मेहनत का फल है । उन्होंने डीसीपी ट्रैफिक और उनकी टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह पीआरवी सिपाहियों की समर्पण की भावना का ही नतीजा है कि हम पहले पायदान पर हैं । गौतमबुद्धनगर की जनता की सुरक्षा के लिए आगे भी ये सिलसिला जारी रहेगा.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.