ETV Bharat / city

नोएडाः मासूम की गोली से हुई मौत की गुत्थी सुलझाने में उल्झी पुलिस

नोएडा के थाना फेस 3 क्षेत्र में छह साल की बच्ची को पांच दिन पूर्व सिर में गोली लग गयी थी. दिल्ली में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. परिजनों द्वारा 1 दिन बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पोस्टमार्टम में लड़की के सिर से गोली बरामद हुई. मौके पर फॉरेंसिक टीम और थाना पुलिस सहित आला अधिकारी पहुंचकर जांच की है. पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.

नोएडा
नोएडा
author img

By

Published : May 4, 2022, 10:11 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेस-3 क्षेत्र के अंतर्गत हरिनारायण का परिवार हिण्डन पुस्ता ओम साई कालोनी में रहता है. 28 अप्रैल को हरिनारायण ने सूचना दी कि 27 अप्रैल को रात्रि के समय करीब नाै बजे टायर फटने की आवाज होने पर पता चला कि मेरी लड़की रोली आयु 6 वर्ष के सिर में चोट लगी है. जिसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर दिल्ली ले गया था. सूचना के बाद उसकी लड़की की मृत्यु हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद पता चला कि सर में गोली लगने से लड़की की मृत्यु हुई है.

लड़की का अन्तिम संस्कार परिजनों द्वारा 30 अप्रैल को किया गया है. घटना के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चंदर ने बताया कि अभी तक की गहन जांच से कोई तथ्य स्पष्ट नहीं हो सका है. घटनास्थल के निरीक्षण व फाेरेंसिक टीम द्वारा निरीक्षण के आधार पर गोली घर के अन्दर से चलकर रिकोचिट होकर लड़की के सिर में लगना प्रकाश में आया है. इस संबंध में परिजनों व आस-पड़ोस के व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है. परिजनों का कहना है कि घटना के वक्त टायर फटने की आवाज सुनाई दी थी. फिर देखा तो बच्ची के सिर से खून निकल रहा था.

नोएडा मासूम की गोली से हुई मौत की गुत्थी अनसुलझी.

इसे भी पढ़ेंः ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे पर ट्रैक्टर और कार में टक्कर, कार सवार मां-बेटे की माैत

पूरी घटना में अभी तक पुलिस अपने स्तर पर जांच और कार्रवाई करने की बात कह रही है, पर अभी तक बच्ची के परिजनों की तरफ से कोई तहरीर या शिकायत नहीं दी गई है. फाेरेंसिक रिपाेर्ट में गोली चलने की घटना कमरे के अंदर हुई है. किस ने बच्ची को गोली मारी और कहां से गोली चली, इस गुत्थी को सुलझाने में पुलिस खुद उलझी हुई नजर आ रही है.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेस-3 क्षेत्र के अंतर्गत हरिनारायण का परिवार हिण्डन पुस्ता ओम साई कालोनी में रहता है. 28 अप्रैल को हरिनारायण ने सूचना दी कि 27 अप्रैल को रात्रि के समय करीब नाै बजे टायर फटने की आवाज होने पर पता चला कि मेरी लड़की रोली आयु 6 वर्ष के सिर में चोट लगी है. जिसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर दिल्ली ले गया था. सूचना के बाद उसकी लड़की की मृत्यु हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद पता चला कि सर में गोली लगने से लड़की की मृत्यु हुई है.

लड़की का अन्तिम संस्कार परिजनों द्वारा 30 अप्रैल को किया गया है. घटना के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चंदर ने बताया कि अभी तक की गहन जांच से कोई तथ्य स्पष्ट नहीं हो सका है. घटनास्थल के निरीक्षण व फाेरेंसिक टीम द्वारा निरीक्षण के आधार पर गोली घर के अन्दर से चलकर रिकोचिट होकर लड़की के सिर में लगना प्रकाश में आया है. इस संबंध में परिजनों व आस-पड़ोस के व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है. परिजनों का कहना है कि घटना के वक्त टायर फटने की आवाज सुनाई दी थी. फिर देखा तो बच्ची के सिर से खून निकल रहा था.

नोएडा मासूम की गोली से हुई मौत की गुत्थी अनसुलझी.

इसे भी पढ़ेंः ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे पर ट्रैक्टर और कार में टक्कर, कार सवार मां-बेटे की माैत

पूरी घटना में अभी तक पुलिस अपने स्तर पर जांच और कार्रवाई करने की बात कह रही है, पर अभी तक बच्ची के परिजनों की तरफ से कोई तहरीर या शिकायत नहीं दी गई है. फाेरेंसिक रिपाेर्ट में गोली चलने की घटना कमरे के अंदर हुई है. किस ने बच्ची को गोली मारी और कहां से गोली चली, इस गुत्थी को सुलझाने में पुलिस खुद उलझी हुई नजर आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.