नई दिल्ली/नोएडाः कोविड-19 महामारी को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिले में प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. पुलिस प्रशासन द्वारा जिले में लोगों को लॉकडाउन और धारा 144 का पालन लगातार कराया जा रहा है. पुलिस द्वारा 200 चेकिंग प्वाइंटों पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है.
वहीं जिनके द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन किया जाता है, उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी कर रही है. कार्रवाई के तहत अभी तक सवा दो लाख से अधिक का शमन शुल्क वसूला गया है. वहीं वाहनों के चालान भी काटे गए हैं और सीज भी किया गया है.
24 घंटे में 4730 वाहनों को किया गया चेक
पिछले 24 घंटे की बात करें, तो पुलिस ने 2 लाख 26 हजार 100 रुपये शमन शुल्क वसूला है. इसके साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा 4730 वाहनों को चेक किया गया है, जिसमें 1809 वाहनों का चालान काटा गया है और छह वाहनों को सीज किया गया है.
महामारी को रोकने के लिए उठए गए कदम
इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए शासन और प्रशासन द्वारा हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है. जिसे लेकर शासन के आदेश पर लॉकडाउन और धारा 144 लगाई गई है. जिस किसी के द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.