ETV Bharat / city

नोएडा पुलिस ने की अक्षय कालरा हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी, पूछताछ जारी

बहुचर्चित अक्षय कालरा हत्याकांड में वांछित एक अभियुक्त को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे सेक्टर-62 स्थित फोर्टिस अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान रवि के रूप में हुई है, जो मेरठ का रहने वाला है.

Noida police made another arrest in Akshay Kalra murder case
नोएडा पुलिस ने की अक्षय कालरा हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 9:11 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः सेक्टर-58 थाना पुलिस ने बहुचर्चित अक्षय कालरा हत्याकांड मे वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी सेक्टर-62 स्थित फोर्टिस अस्पताल के पास से हुई है. आरोपी की पहचान रवि के रूप में हुई है. वह मेरठ का रहने वाला है.

नोएडा पुलिस ने की अक्षय कालरा हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी

लालच में आकर दिया था साथ
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह पहले वासुकीनाथ तिवारी व गुलाब जाट के साथ गाजियाबाद के आदित्य वर्ड सिटी सोसायटी में ही रहता था. गुलाब व वासुकीनाथ पहले से एक दूसरे से परिचित थे. एक ही सोसायटी में रहने की वजह से दोनों से दोस्ती हो गई. गुलाब चोरी की गाड़ी खरीदने व बैचने का धंधा करता है. एक दिन वासुकीनाथ ने बताया कि कुछ दोस्त गाड़ी की लूट करने की योजना बना रहे हैं. आप दोनों की जिम्मेदारी गाड़ियों को ठिकाने लगवाने की है.

ये भी पढ़े:-नोएडा: पुलिस ने चार शातिर भैंस चोरों को किया गिरफ्तार

इसके बाद वासुकीनाथ तिवारी, नसीम सेख व समीम शेख के साथ जायलो कार से लूटी गई क्रेटा कार का सौदा करने मेरठ आये थे. पहले एक लाख 30 हजार रुपये में क्रेटा खरीदने की बात हुई थी, लेकिन बाद में गुलाब एक लाख रुपये ही क्रेटा के देना चाहता था, इसलिए बात बन नहीं पाई थी. बाद में पता चला कि क्रेटा कार नोएडा वाली घटना की है. लालच में गुलाब के साथ वासुकीनाथ तिवारी से लूट की गाड़ी खरीदने की बातचीत की थी. रवि वर्ष 2019 में धारा 306 आईपीसी के केस में जेल जा चुका है.

शातिर किस्म का है आरोपी

एसीपी द्वितीय रजनीश वर्मा ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का है. इसके अपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी की जा रही है.

नई दिल्ली/नोएडाः सेक्टर-58 थाना पुलिस ने बहुचर्चित अक्षय कालरा हत्याकांड मे वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी सेक्टर-62 स्थित फोर्टिस अस्पताल के पास से हुई है. आरोपी की पहचान रवि के रूप में हुई है. वह मेरठ का रहने वाला है.

नोएडा पुलिस ने की अक्षय कालरा हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी

लालच में आकर दिया था साथ
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह पहले वासुकीनाथ तिवारी व गुलाब जाट के साथ गाजियाबाद के आदित्य वर्ड सिटी सोसायटी में ही रहता था. गुलाब व वासुकीनाथ पहले से एक दूसरे से परिचित थे. एक ही सोसायटी में रहने की वजह से दोनों से दोस्ती हो गई. गुलाब चोरी की गाड़ी खरीदने व बैचने का धंधा करता है. एक दिन वासुकीनाथ ने बताया कि कुछ दोस्त गाड़ी की लूट करने की योजना बना रहे हैं. आप दोनों की जिम्मेदारी गाड़ियों को ठिकाने लगवाने की है.

ये भी पढ़े:-नोएडा: पुलिस ने चार शातिर भैंस चोरों को किया गिरफ्तार

इसके बाद वासुकीनाथ तिवारी, नसीम सेख व समीम शेख के साथ जायलो कार से लूटी गई क्रेटा कार का सौदा करने मेरठ आये थे. पहले एक लाख 30 हजार रुपये में क्रेटा खरीदने की बात हुई थी, लेकिन बाद में गुलाब एक लाख रुपये ही क्रेटा के देना चाहता था, इसलिए बात बन नहीं पाई थी. बाद में पता चला कि क्रेटा कार नोएडा वाली घटना की है. लालच में गुलाब के साथ वासुकीनाथ तिवारी से लूट की गाड़ी खरीदने की बातचीत की थी. रवि वर्ष 2019 में धारा 306 आईपीसी के केस में जेल जा चुका है.

शातिर किस्म का है आरोपी

एसीपी द्वितीय रजनीश वर्मा ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का है. इसके अपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी की जा रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.