नई दिल्ली/नोएडा : गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी में अगर आप अगर सार्वजनिक जगह पर शराब पीने की गुस्ताखी करने जा रहे हैं तो सावधान हो जाइए. क्योंकि पुलिस हर इलाके में अभियान चलाकर ऐसे लोगों को पकड़ने का काम कर रही है. पुलिस पकड़ने के साथ ही संबंधित धाराओं में मुकदमा भी दर्ज करके न्यायालय भेज रही है.
पुलिस ने 2,000 से ज्यादा लोगों को सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते हुए पकड़ा और उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई. यह अभियान पुलिस किसी एक दिन का नहीं चला रही है ,बल्कि आने वाले समय में यह लगातार चलता रहेगा. 100 से अधिक जगहों पर यह विशेष अभियान पुलिस ने चलाया.
पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह के निर्देशानुसार सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीनों जोन में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इस अभियान के तहत 113 जगहों पर छापेमारी की गई. जिसके तहत कुल 387 आरोपियों के खिलाफ 290 आईपीसी के तहत कार्रवाई की गई.
![Noida Police hunter runs on those who drink alcohol in public places](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-gbn-01-drunken-people-vis-dl10007_02042022234648_0204f_1648923408_676.jpg)
यह भी पढ़ें- बैतूल में घटी एक अद्भुत खगोलीय घटना, लोगों ने मोबाइल में कैद किया वीडियो
सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई के बारे में बताते हुए ज्वाइंट सीपी कानून व्यवस्था लव कुमार ने कहा क कि जनपद में धारा 144, 30 अप्रैल तक के लिए लागू की गई है. इस दौरान त्योहारों को ध्यान में रखते हुए विशेष अभियान ऐसे लोगों के खिलाफ चलाया गया है. वैसे भी सार्वजनिक जगहों पर शराब पीना और धूम्रपान करना गैरकानूनी व दंडनीय अपराध है.
![Noida Police hunter runs on those who drink alcohol in public places](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-gbn-01-drunken-people-vis-dl10007_02042022234648_0204f_1648923408_661.jpg)