ETV Bharat / city

तीन महीने से लापता युवती का नोएडा पुलिस नहीं लगा सकी कोई सुराग - चिपियाना बुजुर्ग गांव की युवती लापता

ग्रेटर नोएडा के बिसरख इलाके से लापता हुई एक युवती का अब तक पुलिस कोई पता नहीं लगा सकी है. तीन महीने पहले चिपियाना बुजुर्ग गांव की 18 वर्षीय युवती अचानक लापता हो गई थी. जिसके बाद परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने कई जगह हाथ-पांव मारे, लेकिन युवती का कुछ पता नहीं चल सका. तीन महीने बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.

Noida Police could not trace missing girl for three months
Noida Police could not trace missing girl for three months
author img

By

Published : Mar 26, 2022, 3:24 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के बिसरख इलाके से लापता हुई एक युवती का अब तक पुलिस कोई पता नहीं लगा सकी है. तीन महीने पहले चिपियाना बुजुर्ग गांव की 18 वर्षीय युवती अचानक लापता हो गई थी. जिसके बाद परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

पुलिस ने कई जगह हाथ-पांव मारे, लेकिन युवती का कुछ पता नहीं चल सका. तीन महीने बाद भी पुलिस लापता युवती को जल्द ढूंढ निकालने का आश्वासन दे रही है, लेकिन पुलिस के हाथ अब तक एक सुराग भी नहीं लग सका है.

तीन महीने से लापता युवती का नोएडा पुलिस नहीं लगा सकी कोई सुराग

बिसरख इलाके के चिपियाना बुजुर्ग निवासी अरविंद कुमार सिंह की 18 वर्षीय बेटी विश्रयी 31 दिसंबर 2021 को अचानक लापता हो गई. परिजनों और रिश्तेदारों ने उसे कई जगह तलाश किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. इसके बाद पुलिस को बेटी की गुमशुदगी की शिकायत दी. पुलिस ने मामला दर्ज करके गुमशुदा युवती की तलाश शुरू की. इलाके के तमाम CCTV फुटेज खंगाले गए. मोबाइल कॉल डिटेल्स के आधार पर उसकी तलाश की गई, लेकिन पुलिस युवती को तलाशने में नाकाम रही. पुलिस 3 महीने बीत जाने के बाद भीयुवती का कोई सुराग नहीं लगा सकी है.

Noida Police could not trace missing girl for three months
तीन महीने से लापता युवती का नोएडा पुलिस नहीं लगा सकी कोई सुराग

इसे भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस के सिपाही और गैंगस्टर टिल्लू की हत्या करने पहुंचे दाे शूटर गिरफ्तार

परिजन सोशल मीडिया के जरिए भी बेटी को तलाशने की कोशिश कर रहे हैं. युवती के तमाम रिश्तेदार परेशान हैं. उसके कई नजदीकी रिश्तेदारों से भी पूछताछ की गई है, लेकिन कोई पता नहीं चल सका है. सेंट्रल जोन के डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि युवती माता-पिता की डांट-फटकार के चलते घर से भाग गई है. नोएडा से लेकर गाजियाबाद तक के कई सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया है. साथ ही युवती जिस बुजुर्ग के घर गाजियाबाद में रुकी थी. उससे भी पूछताछ की गई है. अन्य कई स्थानों पर भी युवती की तलाश की जा रही है. उम्मीद है कि जल्दी से उसे खोज लिया जाएगा.

  • ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के बिसरख इलाके से लापता हुई एक युवती का अब तक पुलिस कोई पता नहीं लगा सकी है. तीन महीने पहले चिपियाना बुजुर्ग गांव की 18 वर्षीय युवती अचानक लापता हो गई थी. जिसके बाद परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

पुलिस ने कई जगह हाथ-पांव मारे, लेकिन युवती का कुछ पता नहीं चल सका. तीन महीने बाद भी पुलिस लापता युवती को जल्द ढूंढ निकालने का आश्वासन दे रही है, लेकिन पुलिस के हाथ अब तक एक सुराग भी नहीं लग सका है.

तीन महीने से लापता युवती का नोएडा पुलिस नहीं लगा सकी कोई सुराग

बिसरख इलाके के चिपियाना बुजुर्ग निवासी अरविंद कुमार सिंह की 18 वर्षीय बेटी विश्रयी 31 दिसंबर 2021 को अचानक लापता हो गई. परिजनों और रिश्तेदारों ने उसे कई जगह तलाश किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. इसके बाद पुलिस को बेटी की गुमशुदगी की शिकायत दी. पुलिस ने मामला दर्ज करके गुमशुदा युवती की तलाश शुरू की. इलाके के तमाम CCTV फुटेज खंगाले गए. मोबाइल कॉल डिटेल्स के आधार पर उसकी तलाश की गई, लेकिन पुलिस युवती को तलाशने में नाकाम रही. पुलिस 3 महीने बीत जाने के बाद भीयुवती का कोई सुराग नहीं लगा सकी है.

Noida Police could not trace missing girl for three months
तीन महीने से लापता युवती का नोएडा पुलिस नहीं लगा सकी कोई सुराग

इसे भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस के सिपाही और गैंगस्टर टिल्लू की हत्या करने पहुंचे दाे शूटर गिरफ्तार

परिजन सोशल मीडिया के जरिए भी बेटी को तलाशने की कोशिश कर रहे हैं. युवती के तमाम रिश्तेदार परेशान हैं. उसके कई नजदीकी रिश्तेदारों से भी पूछताछ की गई है, लेकिन कोई पता नहीं चल सका है. सेंट्रल जोन के डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि युवती माता-पिता की डांट-फटकार के चलते घर से भाग गई है. नोएडा से लेकर गाजियाबाद तक के कई सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया है. साथ ही युवती जिस बुजुर्ग के घर गाजियाबाद में रुकी थी. उससे भी पूछताछ की गई है. अन्य कई स्थानों पर भी युवती की तलाश की जा रही है. उम्मीद है कि जल्दी से उसे खोज लिया जाएगा.

  • ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.