नोएडा/दिल्ली: दिल्ली में सीए और एनआरसी के विरोध में हुई हिंसा को देखते हुए गौतम बुध नगर जिले में अधिकारियों ने पूरे जिले को हाई अलर्ट पर रखा है. वहीं सभी दिल्ली से लगे बॉर्डर पर सघन रूप से चेकिंग अभियान चलाया गया है.
पूरे जिले में पहले से ही धारा 144 लागू है
आपको बता दें कि पुलिस चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहन और संदिग्ध व्यक्ति दोनों पर ही कड़ी नजर बनाए हुए हैं. जिले का जो भी बॉर्डर दिल्ली से सटा है, वहां पर सघन रूप से चेकिंग हो रही है. खासकर न्यू अशोक नगर , सेक्टर 8, झुंडपुरा, सेक्टर 62, सेक्टर 14, डीएनडी सहित सभी बॉर्डर पर भारी पुलिस बल लगाए गए हैं. जो सघन रूप से चेकिंग कर रहे हैं.
शिफ्ट बदलने के बाद चेकिंग अभियान को जारी
पुलिस अधिकारियों ने चेकिंग को सुबह से लेकर शाम और शाम से देर रात तक करने का आदेश दिया है. जिससे पुलिसकर्मियों की शिफ्ट बदलने के बाद दूसरे पुलिसकर्मी भी चेकिंग अभियान को जारी रखेंगे. और वही आला अधिकारी भी सभी चेकिंग प्वाइंटों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
बैरिकेडिंग लगाकर संदिग्ध वाहन की चेकिंग
पुलिस बॉर्डरों पर बैरिकेडिंग लगाकर संदिग्ध वाहन और संदिग्ध व्यक्तियों को चेक करने में लगी हुई है. और संदिग्ध वाहनों पर कड़़ी नज़र बनाए हुए है, खासकर उन गाड़ियों को जिनपर ब्लैक फिल्म लगी है. उन्हें भी चेक किया जा रहा है.