नई दिल्ली/नोएडा: दीपावली का पर्व पूरे भारत में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. नोएडा में पुलिसकर्मियों ने थाने में ही दीपावली मनाई. नोएडा सेक्टर 20 का थाना सैकड़ों दीयों और रंगोलियों से सजाया गया. यहां पूजा-अर्चना की गई इसके बाद दिवाली मनाई गई.
थाना सेक्टर 20 के पुलिस ने ईटीवी भारत को बताया कि खुद के परिवार से दूर होने की कमी ना महसूस हो, इसके लिए थानों में धूमधाम से दिवाली मनाई जा रही है. उन्होंने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर जिले के सभी थानों में दीपावली मनाई जा रही है.
'बुराइयों को इस पर्व के माध्यम से दूर किया जाए'
बता दें कि इस थाने में 5100 दीये पुलिसकर्मियों द्वारा जलाए गए. इसके साथ ही उनके द्वारा थाने के अंदर तरह-तरह की रंगोलियां बनाई गई. रंगोली के माध्यम से खूबसूरत राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को बनाया गया था. वहीं थाना प्रभारी राजवीर सिंह चौहान ने कहा कि जिस तरह दीए जलाकर हम उजाला करते हैं. उसी तरह हम आम जनता और पुलिस को यह संदेश देना चाहते हैं कि इस पर्व के माध्यम से पुलिस और पब्लिक का रिश्ता एक हो और समाज से बुराइयों को इस पर्व के माध्यम से दूर किया जाए.