नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बीटा टू थाना इलाके में बर्तन साफ करने और यूनानी दवा देने के नाम पर लूट और चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से साढ़े चार लाख रुपये नगद सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं.
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय के मुताबिक, अभियुक्त शातिर हैं. पॉश सोसाइटी व कॉलोनी में घूमकर आम जनता के साथ धोखाधड़ी, चोरी व लूट की घटना को अंजाम देता था.फर्जी डाक्टर बनकर यूनानी पद्धति से इलाज करने की बात कहकर ठगी करता था.
उन्होंने बताया कि इनके द्वारा बीटा-टू थाना क्षेत्र में 25 सितंबर को पीड़ित शिवम सिंह के घर में उनकी पत्नी से पीतल व तांबे के बर्तनों को पाउडर से साफ करने के बहाने कान के कुंडल व गले का पैंडल लूटकर फरार हो गये थे.
इसे भी पढ़ें: नोएडा पुलिस की लोगों से अपील, निर्धारित स्थान से चिन्हित वाहन में ही करें सफर
21 अक्टूबर को पीड़ित यौवन पाल सहारवत (रिटार्यड वायु सेना अधिकारी) के घर में उनकी पत्नी के घुटने का दर्द ठीक करने व यूनानी पद्धति से इलाज करने की बात कहकर फर्जी डाक्टर बनकर धोखाधड़ी से पांच लाख रुपये चोरी कर फरार हो गये थे. थाना बीटा-टू पुलिस द्वारा इस गैंग का पर्दाफाश करते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तों के नाम मोहम्मद चांद और आरिश है, जो कि राजस्थान के बारां के रहने वाले हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप