ETV Bharat / city

चुनाव में बांटने के लिए ले जाई जा रही शराब की खेप बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

नोएडा के दादरी थाने में चुनाव में बांटने के लिए ले जाई जा रही शराब को पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा. साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया.

चुनाव में बांटने के लिए ले जाई जा रही शराब की खेप बरामद
author img

By

Published : Jan 15, 2022, 7:17 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: चुनाव का दौर शुरू होने के साथ ही शराब तस्करी की खबरें आम हो जाती है. प्रत्याशी चुनाव में गैर प्रांतों से भारी मात्रा में शराब मंगाकर वोटोरों में बांटते हैं. ऐसा ही मामला ग्रेटर नोएडा के दादरी थाने में देखने को मिला. जहां पुलिस ने चेकिंग के दौरान नगला नैनसुख थाना क्षेत्र में लग्जरी कार से छह लाख रुपये की शराब बरामद की. यह शराब चण्डीगढ़ से सिकंदराबाद के रास्ते कानपुर ले जाई जा रही थी. पकड़ी गई गाड़ी पर पहचान छिपाने के लिए फर्जी नंबर प्लेट भी लगाया गया था. मामले में पुलिस ने दो लोगों की गिरफ्तार किया है. वहीं मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है.

मामले में पुलिस ने संदिग्ध लग्जरी कार से 55 पेटी अवैध अग्रेजी शराब जिसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपये की बताई जा रही है, सहित एक चार चक्का और दो फर्जी नंबर प्लेट बरामद की है. मामले में दो आरोपी जिनकी पहचान राकेश और अमित के तौर पर हुई है. दोनों के खिलाफ दादरी थाना में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू करदी है.

इसे भी पढ़ेंः नोएडा में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, एक बदमाश को लगी गोली

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि शराब को चंडीगढ़ से संदीप नाम के शख्स द्वारा भेजा गया था, जिसे यह पूरी जानकारी थी कि शराब कहां जानी थी. फरार आरोपी की तलाश की जा रही है जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. शराब किनके द्वारा मंगाई गई थी, इसकी भी जांच की जा रही है. साथ ही पूछताछ में आरोपियों द्वारा बरामद शराब को आगामी विधानसभा चुनावों के लिये चण्डीगढ़ से वाया सिकंदराबाद होते हुये कानपुर लेने की सूचना दी गई है. वहीं फरार आरोपी का नाम संदीप है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/नोएडा: चुनाव का दौर शुरू होने के साथ ही शराब तस्करी की खबरें आम हो जाती है. प्रत्याशी चुनाव में गैर प्रांतों से भारी मात्रा में शराब मंगाकर वोटोरों में बांटते हैं. ऐसा ही मामला ग्रेटर नोएडा के दादरी थाने में देखने को मिला. जहां पुलिस ने चेकिंग के दौरान नगला नैनसुख थाना क्षेत्र में लग्जरी कार से छह लाख रुपये की शराब बरामद की. यह शराब चण्डीगढ़ से सिकंदराबाद के रास्ते कानपुर ले जाई जा रही थी. पकड़ी गई गाड़ी पर पहचान छिपाने के लिए फर्जी नंबर प्लेट भी लगाया गया था. मामले में पुलिस ने दो लोगों की गिरफ्तार किया है. वहीं मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है.

मामले में पुलिस ने संदिग्ध लग्जरी कार से 55 पेटी अवैध अग्रेजी शराब जिसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपये की बताई जा रही है, सहित एक चार चक्का और दो फर्जी नंबर प्लेट बरामद की है. मामले में दो आरोपी जिनकी पहचान राकेश और अमित के तौर पर हुई है. दोनों के खिलाफ दादरी थाना में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू करदी है.

इसे भी पढ़ेंः नोएडा में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, एक बदमाश को लगी गोली

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि शराब को चंडीगढ़ से संदीप नाम के शख्स द्वारा भेजा गया था, जिसे यह पूरी जानकारी थी कि शराब कहां जानी थी. फरार आरोपी की तलाश की जा रही है जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. शराब किनके द्वारा मंगाई गई थी, इसकी भी जांच की जा रही है. साथ ही पूछताछ में आरोपियों द्वारा बरामद शराब को आगामी विधानसभा चुनावों के लिये चण्डीगढ़ से वाया सिकंदराबाद होते हुये कानपुर लेने की सूचना दी गई है. वहीं फरार आरोपी का नाम संदीप है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.