नई दिल्ली/नोएडा: त्योहारों के मौके को देखते हुए और अधिकारियों के निर्देशन में आबकारी विभाग जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रहा है.
144 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद
इसी अभियान के तहत आबकारी विभाग ने नोएडा के थाना सेक्टर-39 इलाके के ओखला के पास से मुखबिर की सूचना पर एक चार पहिया वाहन को संदेह के आधार पर पकड़ा. जिसमें से अवैध रूप से शराब बरामद हुई. जो दूसरी जगहों से नोएडा में लाई जा रही थी. आबकारी विभाग ने गाड़ी से 144 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है. साथ ही 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
तस्करी में इस्तेमाल गाड़ी और बरामद शराब जब्त
दीपावली के अवसर पर आबकारी विभाग का सघन चेकिंग अभियान जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर दीपावली त्योहार पर अवैध शराब की तस्करी, बिक्री पर रोक लगाने का काम किया जा रहा है. आबकारी विभाग और एसएसएफ मेरठ की संयुक्त टीम गुरुवार को नोएडा के ओखला के पास रोड चेकिंग की. जिसमें एक मारूति एसएक्स 4 कार में छिपा कर रखी गयी रायल स्टेग ब्रांड हरियाणा मार्का की 144 बोतल शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. तस्करी में इस्तेमाल गाड़ी और बरामद शराब को जब्त कर दोनो आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर-39 मे एफआईआर दर्ज कराई गयी है.
यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने दी है. 144 बोतल शराब के साथ पुलिस ने जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया उनमें अमित कुमार और मो. ईकबाल हैं. जिला आबकारी अधिकारी का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.