नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा में थाना बीटा -2 पुलिस ने महिलाओं के भेष में गांजा बेचने आए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से एक किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. आरोपियों की पहचान कमल और अतुल के रूप में की गई है. गांजा बेचने के लिए दोनों ने महिलाओं के कपड़े पहने हुए थे और पिछले काफी समय से क्षेत्र में गांजा बेच रहे थे. पुलिस ने दोनों को थाना क्षेत्र पी3 के पास से गिरफ्तार किया है.
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि पल्लू और दुपट्टे से मुंह ढक कर महिलाओं के भेष में गांजा बेचने वाले पुलिस से बचने के लिए यह तरीका अपना रहे थे. इनकी गैंग में और कितने सदस्य हैं और यह कहां से गाजा लाकर कहां-कहां बेचने का काम करते हैं इसकी और जानकारी की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप