नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के थान सेक्टर-58 कोतवाली पुलिस ने एक कंपनी के 14 लाख रुपये कीमत के टायर गबन मामले में वांछित आरोपित को गिरफ्तार किया है. आरोपित की पहचान संजीव के रूप में हुई है. वह बिहार के मुंगेर का रहने वाला है. उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है. आरोपी तीन सालों से फरार चल रहा था.
इस संबंघ में एसीपी नोएडा रजनीश वर्मा ने बताया कि आठ फरवरी 2019 को मेट्रो टायर लिमिटेड कंपनी से ट्रक ड्राइवर द्वारा 14 लाख रुपये के टायर लोड करने के बाद धोखाधड़ी करके माल को सही जगह पहुंचाने के बजाय कहीं और बेचने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. मामले में ट्रक चालक और मालिक पर आरोप लगा था. इस मामले में पुलिस पहले ही चार लोगों को जेल भेज चुकी है.
ये भी पढ़ें : नोएडा पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार, नशे के लिए करते थे चोरी
जांच के बाद पुलिस ने दादरी निवासी देवेंद्र, मेरठ निवासी अलीमुद्दीन, फिरोज खान और कानपुर निवासी राघवेंद्र यादव को गिरफ्तार करके जेल भेजा था. आरोपित संजीव फरार होकर पैतृक गांव में जाकर छिप गया था. थोड़े दिन में अपना रहने का स्थान बदल देता था. आखिर तीन सालों से फरार चल रहे संजीव को पुलिस ने सोमवार रात खोड़ा तिराहे से गिरफ्तार किया. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.