नई दिल्ली/नोएडा: लूट और छिनैती की वारदातों को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों के निर्देश पर गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी में पुलिस द्वारा जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी चेकिंग अभियान के तहत नोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस थाना क्षेत्र के डी पार्क के पास चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान एक संदिग्ध युवक को देखकर पुलिस ने उसे रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से तीन मोबाइल और एक चाकू मिला. पुलिस ने इस संबंध में जानकारी की तो पता चला कि तीनों ही मोबाइल चोरी के हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
लूट के तीन मोबाइल के साथ एक युवक गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी दानिश जमशेद को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त के कब्जे से चोरी के 3 मोबाइल फोन विभिन्न कम्पनी के और एक चाकू बरामद हुआ है. आरोपी कई मामलों में नोएडा और गाजियाबाद में पहले भी जेल जा चुका है.
थानाध्यक्ष का कहना
लूट और चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार युवक के संबंध में थाना सेक्टर 58 के थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का लुटेरा और चोर है. लूट के कई मामलों में जेल जा चुका है, इसके ऊपर कई मामले पहले से दर्ज हैं. इसके अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जिले के अन्य थानों से की जा रही है.