नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः आपके घर पर अगर कोई वैक्सीन लगाने कोरोना की आ रहा है तो पहले पूरी तरीके से जांच लीजिए और फिर वैक्सीन लगवाने का काम करिए. शासन से लेकर प्रशासन ने अभी तक घर-घर जाकर वैक्सीन लगाने का काम शुरू नहीं किया गया है. निर्धारित सेंटरों पर ही वैक्सीन लगाई जा रही है. वहीं, ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-3 क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां 2 लोग घरों में जाकर वैक्सीन लगाने का काम कर रहे थे और लोगों से आर्थिक लाभ कमाने का काम भी कर रहे थे. स्वास्थ्य विभाग की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने कोविशील्ड और कोवैक्सीन के इंजेक्शन सहित अन्य सामान बरामद किया है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने थाना क्षेत्र के खेड़ा चौगानपुर के पास से गिरफ्तार किया है.
ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक-03 पुलिस द्वारा अवैध रूप से घर-घर जाकर कोविड वैक्सीन लगा रहे 2 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों की पहचान सुशील पुत्र और रवि कुमार के रूप में हुई है. डीसीपी सेंट्रल जोन, हरीश चंदर ने बताया कि पकड़े गए आरोपी वैक्सीन लगाकर आर्थिक लाभ कमा रहे थे. जो पूरी तरीके से इलीगल था. आरोपियों के खिलाफ बिसरख सामुदायिक केंद्र के अधिकारियों द्वारा की गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तारी की गई है. आरोपियों के कब्जे से कोविशिल्ड/कोवैक्सीन/टीटी की 19 वायल्स (04 इस्तेमाल हुई) और 155 सीरिंज (30 इस्तेमाल हुई) बरामद हुई हैं.
ये भी पढ़ें-पुलिस की गिरफ्त में 6 बदमाश