नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के थाना सेक्टर 20 में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के सेक्टर 18 स्थित जेजे कॉलोनी के पास से 3 लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपियों की पहचान कुलदीप रावत, आस मोहम्मद और मोहम्मद अकबर के रूप में हुई है. इनके पास से पुलिस ने 2540 रुपये, 17 पर्ची , एक पीला चार्ट, एक मोबाइल फोन बरामद किया है. यह गिरफ्तारी थाना सेक्टर 20 के डीएलएफ चौकी इंचार्ज सत्येंद्र यादव द्वारा की गई है.
थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के सट्टेबाज है. इनके साथ और कौन इनकी गैंग में शामिल है, इसकी जानकारी की जा रही है. साथ ही इनके अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई कर न्यायालय भेजा गया है.