नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा साइबर क्राइम पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शमशेर और सफी मोहम्मद के रूप में की गई है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 10 एटीएम कार्ड, 5 पीओएस मशीन और दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है. साथ ही अकाउंट में जमा पैसों को फ्रिज करा दिया गया है. दोनों हरियाणा के मेवात के रहने वाले हैं. वहीं, इस गैंग का मुख्य आरोपी शाहरुख अभी फरार है. वह राजस्थान के रहने वाले बताये जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस इसकी तलाश कर रही है.
साइबर क्राइम थाने में 3 जून को गाजियाबाद निवासी द्वारा एक मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसमें कहा गया था कि हमने अपने फ्लैट को किराए पर देने के लिए OLX MagicBrickऔर 99acres पर विज्ञापन दिया गया था. इसके बाद अभियुक्तों ने फर्जी आर्मी अफसर बनकर फ्लैट किराए पर लेने के लिए कि बारकोड के माध्यम से एडवांस पेमेंट देने के नाम पर मुझसे 1 लाख 3 हजार 900 रुपये की धोखाधड़ी की गई थी. पुलिस ने पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था. अब पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें : डाबड़ी पुलिस ने बरामद की 10 हजार क्वार्टर अवैध शराब, आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपी सफी मोहम्मद और शमशेर ने ईटीवी भारत को बताया कि हम दोनों और शाहरुख के साथ फर्जी आर्मी अफसर बनकर लोगों को ट्रांसफर होने की बात बता कर सामान बेचने व मकान फ्लैट किराए पर लेने के लिए लोगों को कॉल करते थे. एडवांस देने के नाम पर पैसे को धोखे से अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करा लेते थे.
ये भी पढ़ें : द्वारका: एक करोड़ की हेरोइन के साथ अफ्रीकी नागरिक गिरफ्तार
इसके अलावा ये लोग फेसबुक पर लड़की की फर्जी आईडी बनाकर लोगों से चैट करते थे. इस दौरान उसका अश्लील वीडियो बना लेते थे. इसके बाद उसको ब्लैकमेल कर पैसा लेते थे. उन्होंने बताया कि अब तक 10 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर पैसे को आपस में बांट चुके हैं. धोखाधड़ी से आए पैसे को ठिकाने लगाने के लिए अन्य खातों में ट्रांसफर कर डेबिट कार्ड और पीओएस के माध्यम से कैश करा लेते हैं. फिलाहल पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश कर रही है. साथ ही यह जानने की कोशिश कर रही है कि गिरोह कहां तक फैला हुआ है.