नई दिल्ली/नोएडा: थाना फेस 3 पुलिस ने 1 शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है, जो पूर्व में कई घटनाओं को अंजाम दे चुका था और वांछित था. जिसके ऊपर लूट और हत्या का प्रयास का मुकदमा दर्ज था.
तमंचा और कारतूस बरामद
पुलिस ने बताया कि वो किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. उसी दौरान पुलिस ने एनएच-24 के पास से गिरफ्तार किया, उसके पास से 1 तमंचा, 5500 रुपये नगदी और 2 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. आरोपी भर्रा टोला गांव के ऊझानी थाना क्षेत्र के बदायूं जिले का रहने वाला है. जो फिलहाल उन्नति विहार के सेक्टर 123 में रहता था. प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म का लुटेरा है.