नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में अब दिल्ली हाट की तर्ज पर नोएडा हाट में कल्चरल इवेंट्स होंगे. इसी कड़ी में नोएडा के सेक्टर-33 में बने शिल्प हॉट एवं बुनकर भवन में 21 दिसंबर से 29 दिसंबर तक शिल्प उत्सव का आयोजन किया जा रहा है.
नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि शिल्प उत्सव का उद्देश्य संस्कृति को बढ़ावा देना है. नोएडा हॉट का निर्माण 10 हजार वर्ग मीटर में किया गया है. इसकी खासियत ये है कि यहां 1 हजार से ज्यादा वाहन पार्किंग की सुविधा है.
'शिल्पोत्सव' नाम से होगा कार्यक्रम
नोएडा अथॉरिटी की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने बताया कि नोएडा हॉट में पहला सांस्कृतिक कार्यक्रम 21 दिसंबर से 29 दिसंबर तक किया जाएगा. कार्यक्रम की थीम शिल्पोत्सव है. देश और प्रदेश के कई दिग्गज शिल्पकार और बुनकर इस कार्यक्रम में आ रहे हैं.
उन्होंने बताया कि आने वाले वक्त में साल भर के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाएगी. जिसमें हर महीने कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
कलाकारों के लिए ठहरने की उचित व्यवस्था
नोएडा अथॉरिटी की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने बताया कि कलाकार और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देना शिल्प उत्सव उद्देश्य है. नोएडा हॉट में खासतौर पर पार्किंग की व्यवस्था का ध्यान रखा गया है. साथ ही कलाकारों के लिए ठहरने की व्यवस्था की गई है.
श्रीलंका से आएंगे कलाकार
नोएडा हॉट कार्यक्रम में श्रीलंका के कलाकारों को आमंत्रित किया गया है. आने वाले वक्त में नोएडा हॉट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाया जाएगा. साथ ही विभिन्न देशों के कलाकारों को आमंत्रित किया जाएगा.
नोएडा हॉट की खासियत
10 हजार वर्ग क्षेत्र में बने इस नोएडा हॉट में 146 दुकानें बनाई गई हैं. जिनमें 25 फूड कोर्ट रहेंगे. 5 हजार वर्ग फुट में आर्ट गैलरी होगी. संग्रहालय के लिए 5 हजारर वर्ग फुट और 2 हजार वर्ग फुट क्षेत्र में ऑफिस रहेगा.
शिल्पकार और बुनकर के ठहरने के लिए 60 बेड की व्यवस्था की गई है. शिल्प हाट में 800 से ज्यादा लोग बैठने की व्यवस्था की गई है.