ETV Bharat / city

अब केवल प्रधानमंत्री से वार्ता के बाद ही खत्म होगा धरनाः भाकियू

चिल्ला बॉर्डर पर किसान 11वें दिन भी धरने पर बैठे हुए हैं. भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) भानु के बैनर तले चल रहे धरने में किसानों का कहना है कि अब केवल प्रधानमंत्री से वार्ता की जाएगी. उनसे किसान आयोग के गठन की मांग की जाएगी.

police personnel at border
बॉर्डर पर खड़े पुलिस कर्मा
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 8:36 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः सेक्टर 14ए स्थित चिल्ला बॉर्डर पर किसान 11वें दिन भी धरने पर बैठे हुए हैं. भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) भानु के किसानों का कहना है कि अब ना ही कृषि मंत्री और ना ही शासन और प्रशासन के लोगों से वार्ता होगी. अब केवल प्रधानमंत्री से वार्ता की जाएगी. वह किसानों की बातों को सुने और मांगों को पूरा करें, तब तक धरना-प्रदर्शन चलता रहेगा.

अब केवल प्रधानमंत्री से वार्ता के बाद ही खत्म होगा धरना
किसान आयोग का हो गठन

भारतीय किसान यूनियन भानु के बैनर तले किसान धरने पर बैठे हुए है. उनकी मांग है कि प्रधानमंत्री वार्ता करें. उनके अलावा किसी और से कोई बात नहीं की जाएगी. साथ ही यह मांग है कि किसान आयोग का गठन किया जाए. भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि कृषि कानून में संशोधन हो या ना हो, किसी राजनेता या कृषि मंत्री से अब कोई वार्ता नहीं करनी है. अब सीधे प्रधानमंत्री से वार्ता होगी. प्रधानमंत्री से बस एक मांग है कि किसान आयोग का गठन किया जाए.

पढ़ेः यूपी गेट पर ठंड में रात भर डटे रहे किसान, सुबह उठते ही जवानों को भी पिलाई चाय

बता दें कि पुलिस प्रशासन की किसानों से सहमति बनी, जिसके बाद दिल्ली से नोएडा आने वाले रास्ते को खोल दिया गया है.

नई दिल्ली/नोएडाः सेक्टर 14ए स्थित चिल्ला बॉर्डर पर किसान 11वें दिन भी धरने पर बैठे हुए हैं. भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) भानु के किसानों का कहना है कि अब ना ही कृषि मंत्री और ना ही शासन और प्रशासन के लोगों से वार्ता होगी. अब केवल प्रधानमंत्री से वार्ता की जाएगी. वह किसानों की बातों को सुने और मांगों को पूरा करें, तब तक धरना-प्रदर्शन चलता रहेगा.

अब केवल प्रधानमंत्री से वार्ता के बाद ही खत्म होगा धरना
किसान आयोग का हो गठन

भारतीय किसान यूनियन भानु के बैनर तले किसान धरने पर बैठे हुए है. उनकी मांग है कि प्रधानमंत्री वार्ता करें. उनके अलावा किसी और से कोई बात नहीं की जाएगी. साथ ही यह मांग है कि किसान आयोग का गठन किया जाए. भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि कृषि कानून में संशोधन हो या ना हो, किसी राजनेता या कृषि मंत्री से अब कोई वार्ता नहीं करनी है. अब सीधे प्रधानमंत्री से वार्ता होगी. प्रधानमंत्री से बस एक मांग है कि किसान आयोग का गठन किया जाए.

पढ़ेः यूपी गेट पर ठंड में रात भर डटे रहे किसान, सुबह उठते ही जवानों को भी पिलाई चाय

बता दें कि पुलिस प्रशासन की किसानों से सहमति बनी, जिसके बाद दिल्ली से नोएडा आने वाले रास्ते को खोल दिया गया है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.