नई दिल्ली/नोएडाः सेक्टर 14ए स्थित चिल्ला बॉर्डर पर किसान 11वें दिन भी धरने पर बैठे हुए हैं. भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) भानु के किसानों का कहना है कि अब ना ही कृषि मंत्री और ना ही शासन और प्रशासन के लोगों से वार्ता होगी. अब केवल प्रधानमंत्री से वार्ता की जाएगी. वह किसानों की बातों को सुने और मांगों को पूरा करें, तब तक धरना-प्रदर्शन चलता रहेगा.
भारतीय किसान यूनियन भानु के बैनर तले किसान धरने पर बैठे हुए है. उनकी मांग है कि प्रधानमंत्री वार्ता करें. उनके अलावा किसी और से कोई बात नहीं की जाएगी. साथ ही यह मांग है कि किसान आयोग का गठन किया जाए. भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि कृषि कानून में संशोधन हो या ना हो, किसी राजनेता या कृषि मंत्री से अब कोई वार्ता नहीं करनी है. अब सीधे प्रधानमंत्री से वार्ता होगी. प्रधानमंत्री से बस एक मांग है कि किसान आयोग का गठन किया जाए.
पढ़ेः यूपी गेट पर ठंड में रात भर डटे रहे किसान, सुबह उठते ही जवानों को भी पिलाई चाय
बता दें कि पुलिस प्रशासन की किसानों से सहमति बनी, जिसके बाद दिल्ली से नोएडा आने वाले रास्ते को खोल दिया गया है.