नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में किसानों का आंदोलन जारी लगातार जारी है. नोएडा प्राधिकरण के सेक्टर 6 कार्यालय में 25वें दिन भी किसानों का आंदोलन पर रहे. किसानों ने प्राधिकरण अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि शुक्रवार को नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी और शनिवार को तीनों अथॉरिटी के चैयरमैन आलोक टण्डन का पुतला फूंकेंगे और जरूरत पड़ी तो सांसद और विधायक का भी पुतला फूंकेंगे. सैकड़ों की संख्या में किसानों ने प्राधिकरण का घेराव किया.
किसानों की मांग
1. आबादी निस्तारण होने तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई न करके आबादी जहां जैसी है उसे छोड़ा जाए
2.1997 से आज तक जिन किसानों के जमीन अधिग्रहण हुई है उन किसानों को 10 फीसदी भूखंड और अतिरिक्त 64.7 फ़ीसदी मुआवजा का निस्तारण किया जाए.
3. गांव में अव्यवहारिक भवन नियमावली को निरस्त करना
4. साल 1977 से 1997 तक के किसानों को किसान कोटे के भूखंड जल देने की मांग है
DM और CEO से वार्ता रही विफल
जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह और नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी से किसानों की वार्तालाप हुई. DM से तकरीबन 5 घंटे और CEO प्राधिकरण से 3 घंटे की मैराथन बैठक भी बेनतीजा रही.