नई दिल्ली/ नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में धन और जमीन के चलते हत्या कर दी गई. एक विधवा महिला से एक व्यक्ति के मधुर संबंध होने और उसकी जमीन पर मुआवजा का अच्छा पैसा आने के चलते ये हत्या की गई. धर्मपाल नाम के व्यक्ति को रास्ते का रोड़ा मानते हुए एक अन्य व्यक्ति द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर हत्या की गई. इस घटना का खुलासा पुलिस ने करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना में प्रयोग किए गए सामान को भी बरामद किए गए हैं.
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मृतक को पहले शराब पिलाई गई और फिर उसकी हत्या कर सरसों के खेत में शव को फेककर फरार हो गए थे. वहीं, मुख्य आरोपी रंजीत ने बताया कि हत्या में साथ देने वाले प्रशांत को 15 से 20 हजार की नौकरी दिलाने का लालच देकर साथ में ले गया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा गया.
ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक प्रथम पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में नामजद/प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त एक चाकू, शराब की टूटी हुई बोतल व मृतक का मोबाईल फोन बरामद हुआ है. पुलिस ने रंजीत और प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है.
डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि 17 फरवरी को धर्मपाल का शव सिरसा गांव थाना कासना के पास सरसो के खेत से बरामद हुआ था. इसकी पहचान धर्मपाल उर्फ बीजू गांव मुर्शदपुर, ग्रेटर नोएडा के रूप में हुई थी. मृतक के भाई द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसकी विवेचना में सामने आया कि मुर्शदपुर गांव निवासी एक विधवा के पास मुआवजे का अच्छा पैसा था और उसके घर धर्मपाल का आना जाना था. आरोपी रंजीत को नागवार लगता था, क्योंकि रंजीत का भी वहां आना जाना था. रंजीत ने शराब की दावत के बहाने धर्मपाल को बुलाया और प्रशांत के साथ मिल कर हत्या कर दी.
इसे भी पढ़ें:नोएडा पुलिस पर बिजली विभाग का 97 लाख बकाया
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप