नई दिल्ली/नोएडा : राष्ट्रीय राजधानी से सटे गौतम बुद्ध नगर जिले में कोरोना की बीते 24 घंटे में 58 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. जबकि 17 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में कोरोना को लेकर गौतम बुद्ध नगर दूसरे स्थान पर, गाजियाबाद तीसरे और प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहले नंबर पर है. नोएडा में जहां 273 संक्रमित है, वहीं लखनऊ में 311 और गाजियाबाद में 121 लोग संक्रमित है.
गौतम बुद्ध नगर जिले में कोरोना की बीते 24 घंटे में 58 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसके बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या सवा लाख से ऊपर पहुंच गई है. इनमें 58 सक्रिय संक्रमित भी शामिल है. कोरोना से संक्रमित 17 मरीज ठीक हुए हैं. कोरोना से स्वस्थ होने वालों की तादाद एक लाख दो हजार 187 हो गई है. नोएडा में विगत 24 घंटे के अंदर किसी की भी कोरोना वायरस से मौत नहीं हुई है. यहां अब तक मरने वालों की संख्या 490 हो गई है.
ये भी पढ़ें : नोएडा में कोरोना के 24 घंटे में आये 116 नए केस
कोरोना के मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार शर्मा का कहना है कि होम आइसोलेशन में संक्रमितों के घर पर कोरोना किट पहुंचाने के साथ ही इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम से फोन करके स्वास्थ्य का हाल लिया जा रहा है. उनका कहना है कि कोरोनारोधी टीका संक्रमण के प्रभाव को कम करता है. संक्रमित होने के बाद भी हल्के लक्षण दिखते हैं, इसलिए लोगों को चाहिए कि टीका जरूर लगवाएं. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ ही सभी प्रशासनिक विभागों और आम जनता के सहयोग के चलते जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की तादाद कम करने का प्रयास किया जा रहा है. इसमें काफी हद तक हम सफल हुए हैं.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप