नई दिल्ली/नोएडा : गौतमबुद्ध नगर स्वास्थ विभाग कोविड-19 महामारी को लेकर भले ही तमाम दावे कर रहा हो, लेकिन कोरोना मरीजों की संख्या में बहुत ज्यादा कमी नहीं आई है. हालांकि अब मामले पहले की तरह तेजी से नहीं बढ़ रहे हैं. बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना संक्रमण से एक की मौत हुई. जिला प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक मरने वालों की संख्या 485 हो गई है. 24 घंटे में एक संक्रमित की मौत हुई है. वहीं 24 घंटे के अंदर 295 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 686 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक भी हुए हैं.
कोविड-19 महामारी को लेकर गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने बुधवार को रिपोर्ट जारी की, जिसमें बताया गया कि विगत 24 घंटे के अंदर 295 नए केस कोरोना के सामने आए हैं. वहीं 686 लोग कोरोना को मात देकर ठीक (Corona recovered cases in noida) हुए हैं. अब तक ठीक होने वाले लोगों की संख्या देखी जाए तो 92,639 हो गई है, जबकि अब तक कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या देखी जाए तो 95,408 पहुंच गई है. जनपद में अब भी 2284 लोग ऐसे हैं, जो कोरोना से संक्रमित हैं और उनका इलाज चल रहा है. साथ ही 485 लोग अपनी कोरोना से अब तक जान गंवा चुके हैं.
कोविड-19 महामारी के संबंध में गौतमबुद्ध नगर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा का कहना है कि जनपद में कोरोना से संक्रमित लोगों पर नजर सर्विलांस के माध्यम से रखी जा रही है. कंट्रोल रूम के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जाती है. अब तक जनपद में 19,08,175 लोगों का सैंपल लिया गया है और उसकी जांच की गई है. जनपद में अब तक जिनकी कोरोना महामारी से मौत हुई है वह अन्य बीमारियों से भी पूर्व से ग्रसित चल रहे थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप