ETV Bharat / city

नोएडा: कंपनी प्रबंधन ने सिक्योरिटी गार्ड के साथ मिलकर वर्करों को पीटा, हंगामा

नोएडा के सेक्टर 63 में स्थित एक कंपनी में वर्करों ने जमकर हंगामा किया. वर्करों का आरोप है कि कंपनी में तैनात सिक्योरिटी गार्डों द्वारा वर्करों के साथ बदसलूकी व मारपीट की जाती है. जिसके विरोध में वह हंगामा कर रहे हैं.

Noida: Company management along with security guards beat the workers badly
नोएडा सेक्टर 63 में एक कंपनी में हंगामा
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 6:12 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 63 में स्थित एक कंपनी में वर्करों ने जमकर हंगामा किया. वर्करों का आरोप है कि कंपनी में तैनात सिक्योरिटी गार्डों द्वारा वर्करों के साथ बदसलूकी व मारपीट की जाती है. जिसके विरोध में वह हंगामा कर रहे हैं. वर्करों का कहना है कि मामूली कहासुनी के बाद कंपनी प्रबंधन ने वर्करों को सिक्योरिटी गार्ड के साथ मिलकर बुरी तरह पीटा, जिससे कई को मामूली चोटें आईं. सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया.

नोएडा सेक्टर 63 में एक कंपनी में हंगामा

कई वर्कर मामूली रूप से घायल, कंपनी के बाहर हंगामा


नोएडा के फैक्ट्री थाना फेस 3 क्षेत्र के सेक्टर 63 के डी 201 में स्थित कंपनी में वर्कर. कंपनी के जीएम , तैनात सिक्योरिटी गार्डों में मामूली कहासुनी को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि कंपनी में काम करने वाले वर्करों ने कंपनी के गेट पर जमकर हंगामा किया. वर्करों का आरोप है कि मामूली कहासुनी के बाद कंपनी प्रबंधक ने कंपनी में तैनात सिक्योरिटी गार्ड को बुलाकर वर्करों के साथ जमकर मारपीट की जिससे कई वर्कर मामूली रूप से घायल हो गए. जिससे नाराज होकर कंपनी में काम करने वाले सभी वर्कर कंपनी के बाहर आ गए और जमकर हंगामा शुरू कर दिया


हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

कंपनी पर हंगामे की सूचना मिलते ही फेस 3 पुलिस मौके पर पहुंच गई और हंगामा कर रहे कर्मचारियों को शांत कराया, लेकिन देखने वाली बात यह है कि कैसे मामूली सी कहासुनी को लेकर कंपनी में तैनात सिक्योरिटी गार्डो ने वर्करों के साथ मारपीट की, जिसमें कई वर्कर मामूली रूप से घायल हो गए. थाना फेस 3 क्षेत्र के अन्तर्गत राधनीक एक्सपोर्ट कम्पनी में जीएम व वर्करों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, दोनों पक्षों ने बातचीत कर मामले का निस्तारण कर लिया है. मौके पर शान्ति है.

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 63 में स्थित एक कंपनी में वर्करों ने जमकर हंगामा किया. वर्करों का आरोप है कि कंपनी में तैनात सिक्योरिटी गार्डों द्वारा वर्करों के साथ बदसलूकी व मारपीट की जाती है. जिसके विरोध में वह हंगामा कर रहे हैं. वर्करों का कहना है कि मामूली कहासुनी के बाद कंपनी प्रबंधन ने वर्करों को सिक्योरिटी गार्ड के साथ मिलकर बुरी तरह पीटा, जिससे कई को मामूली चोटें आईं. सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया.

नोएडा सेक्टर 63 में एक कंपनी में हंगामा

कई वर्कर मामूली रूप से घायल, कंपनी के बाहर हंगामा


नोएडा के फैक्ट्री थाना फेस 3 क्षेत्र के सेक्टर 63 के डी 201 में स्थित कंपनी में वर्कर. कंपनी के जीएम , तैनात सिक्योरिटी गार्डों में मामूली कहासुनी को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि कंपनी में काम करने वाले वर्करों ने कंपनी के गेट पर जमकर हंगामा किया. वर्करों का आरोप है कि मामूली कहासुनी के बाद कंपनी प्रबंधक ने कंपनी में तैनात सिक्योरिटी गार्ड को बुलाकर वर्करों के साथ जमकर मारपीट की जिससे कई वर्कर मामूली रूप से घायल हो गए. जिससे नाराज होकर कंपनी में काम करने वाले सभी वर्कर कंपनी के बाहर आ गए और जमकर हंगामा शुरू कर दिया


हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

कंपनी पर हंगामे की सूचना मिलते ही फेस 3 पुलिस मौके पर पहुंच गई और हंगामा कर रहे कर्मचारियों को शांत कराया, लेकिन देखने वाली बात यह है कि कैसे मामूली सी कहासुनी को लेकर कंपनी में तैनात सिक्योरिटी गार्डो ने वर्करों के साथ मारपीट की, जिसमें कई वर्कर मामूली रूप से घायल हो गए. थाना फेस 3 क्षेत्र के अन्तर्गत राधनीक एक्सपोर्ट कम्पनी में जीएम व वर्करों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, दोनों पक्षों ने बातचीत कर मामले का निस्तारण कर लिया है. मौके पर शान्ति है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.