नई दिल्ली/नोएडा: थाना सेक्टर 24 नोएडा के सेक्टर-11 स्थित एफ-62 निर्माणाधीन बिल्डिंग के आगे का हिस्सा अचानक देर शाम गिर गया. जिसकी सूचना पाकर मौके पर पुलिस, रेस्क्यू टीम और फायर ब्रिगेड पहुंची.
जिसमें रेस्क्यू कर चार लोगों को निकाला गया और गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया. जहां इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई. वहीं बाकी घायलों को बेहतर उपचार के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया है. एनडीआरएफ की टीम और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मलबा हटाने में लगी हुई है.
बिल्डिंग गिरने से दो मजदूरों की मौत
सेक्टर-11 के एफ-62 निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने से उसमें दबकर 4 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया और उपचार के दौरान जैनेंद्र और गोपी की मौत हो गई. वहीं घायलों में सागर को दिल्ली रेफर किया गया है और आसू को नोएडा के जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान
इस हादसे को प्रदेश के मुख्यमंत्री ने संज्ञान में लेते हुए पुलिस कमिश्नर को घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज देने का निर्देश दिया है. जिसके बाद मौके पर पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी पहुंचे हुए थे. वहीं मौके पर एनडीआरएफ और रेस्क्यू टीम को पूरी तरीके से एहतियात बरतने की हिदायत दी गई है.