नई दिल्ली/नोएडा: मानसून की तैयारी को लेकर नोएडा प्राधिकरण ने कमर कस ली है. आरडब्ल्यूए/सेक्टर और मुख्य सड़कों पर सड़कों पर जलभराव न हो इसके लिए सड़कों की मरम्मत का काम तेज कर दिया. नालों की साफ-सफाई का काम भी शुरू कर दिया गया है. सेक्टरों में ओवरफ्लो की समस्या से निजात देने के लिए प्राधिकरण के आलाधिकारी सेक्टरों का जायजा ले रहे हैं ताकि मानसून में कोई समस्या शहरवासियों को ना हो.
सेक्टरों और गांव में जलभराव की समस्या एक जैसी रहती है. कई जगहों में नालियों में मिट्टी भरी रहती है तो कही मलबा भरा रहता है. इसको देखते हुए नालियों को दुरुस्त किए जाने और नालियों की सफाई का कार्य प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है, ताकि लोगों को मानसून के दौरान समस्या से निजात दिलाई जा सके.