नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा में प्रदूषण की रोकथाम के लिए प्राधिकरण लगातार कार्रवाई कर रहा है. GRAP (ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान) की अनदेखी और प्रदूषण फैलाने वाली संस्थाओं पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. नोएडा प्राधिकरण और जन स्वास्थ्य विभाग ने 7 लाख 30 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया है. इसके अलावा जन स्वास्थ्य विभाग ने भी कूड़ा फैलाने पर कार्रवाई करते हुए 2,500 रुपये का अर्थदंड लगाया है. मैकेनिकल स्वीपिंग और मुख्य मार्गों पर पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है ताकि प्रदूषण पर प्रभावी रूप से रोकथाम की जा सके.
ये भी पढ़ें- आउटकम बजट: नए बजट से पहले दिल्ली सरकार ने दिया पिछले बजट का लेखा-जोखा
GRAP की अनदेखी पर कार्रवाई
नोएडा प्राधिकरण ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के प्रावधानों के अंतर्गत लगातार कार्रवाई कर रहा है. प्राधिकरण के वर्क सर्किल नियमों की अनदेखी करने वाले संस्थाओं पर कार्रवाई कर रहे हैं. इसी क्रम में नोएडा प्राधिकरण ने प्रदूषण फैलाने वाले साइट का निरीक्षण किया और उन पर कार्रवाई भी की. प्राधिकरण ने कुल 7 लाख 30 हज़ार रुपये का अर्थदंड लगाया है. वर्क सर्किल 8 ने प्रदूषण फैलाने वाली संस्था पर 7 लाख 30 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया है. वहीं जन स्वास्थ्य विभाग में कूड़ा फैलाने वाले पांच प्रकरण में 2 हज़ार 500 रुपये का जुर्माना लगाया है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली बजट 2021: महिलाओं को उम्मीद- बढ़ती महंगाई को काबू करने पर ध्यान देगी सरकार
मैकेनिकल स्वीपिंग पर जोर
प्राधिकरण लगातार मुख्य मार्गों पर टैंकरों से छिड़काव कर रहा है. 17 टैंकरों ने 33.580 किलोमीटर रोड पर पानी का छिड़काव कराया गया है. साथ ही 243 किलोमीटर लंबाई में मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन के माध्यम से सड़कों की सफाई भी कराई गई है.