ETV Bharat / city

श्रीकांत त्यागी की तलाश में पुलिस की कई टीमें जुटी, कई जगहों पर दी जा रही है दबिशः नोएडा एडीसीपी

नोएडा के सेक्टर 93बी स्थित ओमेक्स सोसाइटी (Omaxe Society) में शनिवार को कथित बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) ने एक महिला के साथ बदतमीजी की थी. इसके बाद पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर टीमें बनाकर दबिश दे रही है. उसके परिजन के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 7, 2022, 10:05 AM IST

Updated : Aug 7, 2022, 10:20 AM IST

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के सेक्टर 93बी स्थित ओमेक्स सोसाइटी (Omaxe Society) का बहुचर्चित मामला अब धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है. सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हुए वीडियो के बाद राजनीतिक और प्रशासनिक बयानबाजी शुरू हो चुके हैं. बीजेपी के नेताओं ने बयान जारी कर श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) के पार्टी के सदस्य और पदाधिकारी न होने की बात कही जा रही है. वहीं अब नोएडा पुलिस श्रीकांत त्यागी की पत्नी सहित परिवार के चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. श्रीकांत त्यागी घटना के दिन से ही फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए कई संभावित ठिकानों पर टीम बनाकर दबिश दिया जा रहा है. इसके साथ ही श्रीकांत त्यागी द्वारा अपनी गाड़ी पर शासन के स्टीकर लगाए जाने के चलते उसके खिलाफ अन्य धाराओं में भी मुकदमा अलग से दर्ज किया गया है.


नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र के सेक्टर 93बी स्थित ओमेक्स सोसाइटी (Omaxe Society) में कथित बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) द्वारा शुक्रवार को एक महिला के साथ अभद्र व्यवहार और भद्दी भद्दी गालियां दी गई थी. इस संबंध में थाना पुलिस ने सिर्फ आईपीसी की धारा 354 के तहत मुकदमा दर्ज किया था. अब जब मामला तूल पकड़ना शुरू किया तो 24 घंटे के अंदर ही नोएडा पुलिस द्वारा धारा 323, 504, 506 और 447 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए सोसाइटी में उसके घर पर पुलिस द्वारा दबिश दी गई. पुलिस ने श्रीकांत त्यागी की गाड़ियों को भी सीज किया है. इसमें एक गाड़ी पर उत्तर प्रदेश शासन का स्टीकर लगा हुआ था, जिसके तहत पुलिस द्वारा आरोपी श्रीकांत त्यागी के खिलाफ धारा 420, 419 और 482 के तहत एक और मुकदमा दर्ज किया गया है.

श्रीकांत त्यागी के कई ठिकानों पर पुलिस की दबिश

ये भी पढ़ेंः ओमेक्स सोसाइटी पहुंचे सांसद महेश शर्मा, पीड़िता से मिले, कहा- 48 घंटे में गिरफ्तार होगा आरोपी

एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर श्रीकांत त्यागी को सरकारी सुरक्षा दिए जाने के संबंध में कहीं जा रही बातें पूरी तरह से असत्य है. गौतम बुध नगर कमिश्नरी की तरफ से श्रीकांत त्यागी को कोई भी सुरक्षा प्रदान नहीं की गई थी. वहीं उसकी गिरफ्तारी के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. कई टीमें बनाई गई हैं, जो परिजनों से पूछताछ में संज्ञान में आए ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है और बहुत जल्द ही श्रीकांत त्यागी को नोएडा पुलिस गिरफ्तार करने में सफलता पाएगी.

महिलाओं ने श्रीकांत की गिरफ्तारी की मांग की.

वहीं, इससे पहले सोसाइटी के कई लोग श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. पीड़ित महिला ऐना अग्रवाल ने कहा कि उसने कॉमन एरिया पर कब्जा करने के लिए पेड़ लगाने शुरू किये. उस जगह पर बच्चे खेलते हैं. हमने इसका विरोध किया तो उसने भद्दी-भद्दी गालियां देनी शुरू की. उसकी तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए. वहीं सोसाइटी की अन्य महिलाओं ने भी उसकी गिरफ्तारी की मांग की.

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के सेक्टर 93बी स्थित ओमेक्स सोसाइटी (Omaxe Society) का बहुचर्चित मामला अब धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है. सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हुए वीडियो के बाद राजनीतिक और प्रशासनिक बयानबाजी शुरू हो चुके हैं. बीजेपी के नेताओं ने बयान जारी कर श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) के पार्टी के सदस्य और पदाधिकारी न होने की बात कही जा रही है. वहीं अब नोएडा पुलिस श्रीकांत त्यागी की पत्नी सहित परिवार के चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. श्रीकांत त्यागी घटना के दिन से ही फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए कई संभावित ठिकानों पर टीम बनाकर दबिश दिया जा रहा है. इसके साथ ही श्रीकांत त्यागी द्वारा अपनी गाड़ी पर शासन के स्टीकर लगाए जाने के चलते उसके खिलाफ अन्य धाराओं में भी मुकदमा अलग से दर्ज किया गया है.


नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र के सेक्टर 93बी स्थित ओमेक्स सोसाइटी (Omaxe Society) में कथित बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) द्वारा शुक्रवार को एक महिला के साथ अभद्र व्यवहार और भद्दी भद्दी गालियां दी गई थी. इस संबंध में थाना पुलिस ने सिर्फ आईपीसी की धारा 354 के तहत मुकदमा दर्ज किया था. अब जब मामला तूल पकड़ना शुरू किया तो 24 घंटे के अंदर ही नोएडा पुलिस द्वारा धारा 323, 504, 506 और 447 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए सोसाइटी में उसके घर पर पुलिस द्वारा दबिश दी गई. पुलिस ने श्रीकांत त्यागी की गाड़ियों को भी सीज किया है. इसमें एक गाड़ी पर उत्तर प्रदेश शासन का स्टीकर लगा हुआ था, जिसके तहत पुलिस द्वारा आरोपी श्रीकांत त्यागी के खिलाफ धारा 420, 419 और 482 के तहत एक और मुकदमा दर्ज किया गया है.

श्रीकांत त्यागी के कई ठिकानों पर पुलिस की दबिश

ये भी पढ़ेंः ओमेक्स सोसाइटी पहुंचे सांसद महेश शर्मा, पीड़िता से मिले, कहा- 48 घंटे में गिरफ्तार होगा आरोपी

एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर श्रीकांत त्यागी को सरकारी सुरक्षा दिए जाने के संबंध में कहीं जा रही बातें पूरी तरह से असत्य है. गौतम बुध नगर कमिश्नरी की तरफ से श्रीकांत त्यागी को कोई भी सुरक्षा प्रदान नहीं की गई थी. वहीं उसकी गिरफ्तारी के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. कई टीमें बनाई गई हैं, जो परिजनों से पूछताछ में संज्ञान में आए ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है और बहुत जल्द ही श्रीकांत त्यागी को नोएडा पुलिस गिरफ्तार करने में सफलता पाएगी.

महिलाओं ने श्रीकांत की गिरफ्तारी की मांग की.

वहीं, इससे पहले सोसाइटी के कई लोग श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. पीड़ित महिला ऐना अग्रवाल ने कहा कि उसने कॉमन एरिया पर कब्जा करने के लिए पेड़ लगाने शुरू किये. उस जगह पर बच्चे खेलते हैं. हमने इसका विरोध किया तो उसने भद्दी-भद्दी गालियां देनी शुरू की. उसकी तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए. वहीं सोसाइटी की अन्य महिलाओं ने भी उसकी गिरफ्तारी की मांग की.

Last Updated : Aug 7, 2022, 10:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.