नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 36 स्थित साइबर क्राइम थाने में एक पीड़िता द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया, जिसमें कहा गया कि उससे सोशल मीडिया पर दोस्ती कर महंगे गिफ्ट, करेंसी देने के नाम पर आठ लाख 39 हजार 769 रुपये की धोखाधड़ी की गई. पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने धारा 419, 420, 467, 468 ,471 और 388 आईपीसी और 66डी आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.
साइबर क्राइम थाना पुलिस ने जांच में पाया कि पीटर एंथनी नामक व्यक्ति के द्वारा खुद को आईटी कंपनी हेड बताकर महिलाओं से दोस्ती कर गिफ्ट भेजना व उषा नामक महिला द्वारा कस्टम ऑफिसर बनकर टैक्स व मनी लॉन्ड्री एक्ट के नाम पर ब्लैकमेल कर धोखाधड़ी किया जा रहा था. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए दोनों ही आरोपियों को ग्रेटर नोएडा के एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार किये गये आरोपियों में एक 26 वर्षीय नाइजीरियन महिला है. वहीं, उसका साथी 27 वर्षीय chidubed christian पुत्र Augustime है. आरोपी महिला बिजनेस बीजा पर पिछले एक वर्ष पूर्व भारत आई है. वहीं, आरोपी युवक चार साल पूर्व एजुकेशन वीजा पर भारत आया था जो ग्रेटर नोएडा के आईआईएमटी से बीबीए कर रहा है. इनके पास से पुलिस ने आठ मोबाइल, एक लैपटॉप, नौ पार्सल कोरियर स्लिप बरामद किए हैं. बहरहाल, साइबर पुलिस इस मामले में आगे की तफ्तीश कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप