नई दिल्ली/नोएडा : ऑनलाइन मैट्रिमोनियल साइट के जरिए महिलाओं से दोस्ती करके फर्जी महंगे गिफ्ट और विदेशी करेंसी भेजकर कस्टम ड्यूटी जमा करने के नाम पर करोड़ों की ठगी का आरोपी शातिर नाइजीरियन गिरफ्तार किया गया है. नोएडा के साइबर क्राइम थाना सेक्टर 36 की पुलिस टीम ने आरोपी को ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने भारी तादाद में सिम कार्ड, लैपटॉप, टैब, मोबाइल, वाईफाई डोंगल, सिम कटर, फर्जी लेटर पैड, फर्जी वीजा, पासपोर्ट और नकदी सहित अन्य सामान बरामद किया है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी के कब्जे से बड़े पैमाने पर वैश्विक संस्थाओं के फर्जी लेटर पैड और अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं. आरोपी गैंग का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. गैंग के अन्य सदस्यों की सरगर्मी से पुलिस तलाश कर रही है. आरोपी ने अब तक 50 से ज्यादा धोखधड़ी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है.
नोएडा के सेक्टर 36 साइबर क्राइम थाने में 30 मार्च को आकांक्षा गौंड़ नाम की फरियादी ने प्रार्थना पत्र देकर ऑनलाइन ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था. पीड़िता ने अपनी तहरीर में बताया था कि योगेंद्र जैन नामक शख्स ने उससे मैट्रिमोनियल साइट jeevansathi.com के माध्यम से संपर्क करके खुद को विदेशी नागरिक बताया. उसने मुझसे दोस्ती करने के बाद भारत घूमने आने के नाम पर एयरपोर्ट पर 50 हजार पाउंड विदेशी मुद्रा पकड़े जाने पर मदद के नाम पर 1 लाख 7 हजार रुपए की धोखाधड़ी की. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और पाया कि ग्रेटर नोएडा में धोखाधड़ी से ऐंठे पैसों से ऐशो-आराम और महंगे शौक रखने वाले एक नाइजीरियन नागरिक ने धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया था.
आरोपी नाइजीरिया निवासी oshitor Churchill paul s/o onyibe है. आरोपी ऑशितोर चर्चिल कब्जे से पुलिस ने 46 सिम कार्ड, दो लैपटॉप, 1 टैब, 17 मोबाइल, 6 डोंगल वाईफाई, एक सिम कटर, एक पासपोर्ट, वीजा, 5 बैंक अकाउंट पासबुक/चेक बुक, एक इथिकल हैकिंग बुक, करीब 40 हजार रुपए नकद, भारतीय रिजर्व बैंक का फर्जी लेटर हेड, ब्रिटिश मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस का लेटर हेड, यूनाइटेड नेशन ऑफ ड्रग के लेटर हेड के साथ ही करीब 30,000 ई-मेल आईडी पासवर्ड, करीब 50,000 मोबाइल नंबर सहित अन्य चीजों को पुलिस ने बरामद किया है.
एसपी साइबर क्राइम डॉक्टर त्रिवेणी सिंह ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह मेडिकल वीजा पर 2018 में भारत में आया था और एथिकल हैकिंग सीखकर भारत में निवास करने वाले लोगों से सोशल मीडिया व मैट्रिमोनियल साइट के माध्यम से NRI बनकर भारतीय लड़कियों से दोस्ती करता और उनको विश्वास में लेने के बाद शादी करने का झांसा देकर महंगे गिफ्ट व विदेशी करेंसी भेजने के नाम पर ग्रुप के ही महिला व पुरुष सदस्यों द्वारा कस्टम अधिकारी बनकर एयरपोर्ट पर गिफ्ट व विदेशी करेंसी को रिलीज कराने के लिए लाखों रुपए की ठगी करता था. पूछताछ में यह भी सामने आया कि बरामद कागज़ात से लैपटॉप का डाटा चेक करने पर यह जानकारी मिली कि विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर यह लॉटरी निकालने के नाम पर हजारों लोगों के व्यक्तिगत डेटा सहित अन्य सामान भी बरामद हुआ है.
इसे भी पढ़ें : जोर का झटका लगा, एक ही बार में LPG सिलेंडर 250 रुपए महंगा
आरोपी के गैंग में शामिल अभियुक्त की पत्नी जोसलिन और अन्य महिलाओं व पुरुषों के भी नाम सामने आए हैं. अभी तक करीब 50 करोड़ रुपए की ठगी इस गिरोह ने की है. आरोपी ने गोवा निवासी अपनी पत्नी जोसलिन एंथनी के नाम पर पुणे हाइवे ओल्ड खंडाला में फार्म हाउस खरीदा है. आरोपी मेडिकल वीजा पर भारत आया था, जबकि वह पूरी तरह से फिट है.