ETV Bharat / city

बैग में मिला नवजात बच्चा, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती - ईटीवी भारत समाचार

नोएडा के कोतवाली सेक्टर 49 स्थित बरौला में एक महिला ने जन्म देने के बाद अपने नवजात बच्चे को बैग में रखकर आधी रात को मोहम्मद हुसैन के घर की छत पर छोड़ दिया. उन्होंने बताया कि रात करीब ढाई बजे उनकी पत्नी रूबी बानो ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी. नवजात को चींटियों ने बुरी तरह नोंच डाला था. नवजात बच्चे को चाइल्ड पीजीआई अस्पताल में डॉक्टरों की देखरेख में रख गया है. वह बिल्कुल स्वस्थ है.

बैग में मिला नवजात बच्चा
बैग में मिला नवजात बच्चा
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 8:49 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में एक मां ने अपने नवजात बच्चे को जन्म देते ही त्याग दिया वहीं एक दूसरी महिला ने भूख से तड़प रहे बच्चे को अपना दूध पिलाकर उसकी भूख मिटाई. अब पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से नवजात के मां की तलाश में जुटी है. नवजात बच्चे को चाइल्ड पीजीआई अस्पताल में डॉक्टरों की देखरेख में रख गया है. वह बिल्कुल स्वस्थ है. अस्पताल में महिला पुलिस कर्मी की ड्यूटी लगाई गई है.

नोएडा के कोतवाली सेक्टर 49 स्थित बरौला में एक महिला ने जन्म देने के बाद अपने नवजात बच्चे को बैग में रखकर आधी रात को मोहम्मद हुसैन के घर की छत पर छोड़ दिया. उन्होंने बताया कि रात करीब ढाई बजे उनकी पत्नी रूबी बानो ने सबसे पहले नवजात को देखा. छत पर थैले में पड़े, खून से लथपथ बिलखते बच्चे को जैसे ही रूबी ने गोद में उठाया, उनकी ममता जाग उठी. नवजात को चींटियों ने बुरी तरह नोंच डाला था. उन्होंने नवजात के घावों को साफ किया, फिर उसकी भूख शांत करने के लिए स्तनपान कराया. फिलहाल बच्चा स्वस्थ है और अस्पताल में डॉक्टरों की देखरेख में है.

ये भी देखें : स्वास्थ्य योजना की जानकारी लेने चाइल्ड PGI अस्पताल पहुंची अमेरिकी टीम


नवजात बच्चे मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को नोएडा के सेक्टर 30 चाइल्ड पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया. प्रारंभिक इलाज के बाद नवजात को एनआईसीयू में भर्ती किया गया है. चिकित्सक डॉ. मेजर बीपी सिंह ने बताया कि बच्चे के शरीर पर चींटियों के काटने के निशान हैं. इलाज के बाद वह स्वस्थ है. नवजात लड़का है और उसका जन्म करीब 12 घंटे पहले हुआ है. प्रभारी निरीक्षक यशपाल धामा ने कहा कि गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से नवजात की मां की तलाश की जा रही है. नवजात को रखने के लिए कई लोगों ने हाथ बढ़ाया है. पुलिस का कहना है कि नियम के तहत गोद दिया जा सकता है. CWC की काउंसलिंग के बाद ही इस संबंध में कोई निर्णय लिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में एक मां ने अपने नवजात बच्चे को जन्म देते ही त्याग दिया वहीं एक दूसरी महिला ने भूख से तड़प रहे बच्चे को अपना दूध पिलाकर उसकी भूख मिटाई. अब पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से नवजात के मां की तलाश में जुटी है. नवजात बच्चे को चाइल्ड पीजीआई अस्पताल में डॉक्टरों की देखरेख में रख गया है. वह बिल्कुल स्वस्थ है. अस्पताल में महिला पुलिस कर्मी की ड्यूटी लगाई गई है.

नोएडा के कोतवाली सेक्टर 49 स्थित बरौला में एक महिला ने जन्म देने के बाद अपने नवजात बच्चे को बैग में रखकर आधी रात को मोहम्मद हुसैन के घर की छत पर छोड़ दिया. उन्होंने बताया कि रात करीब ढाई बजे उनकी पत्नी रूबी बानो ने सबसे पहले नवजात को देखा. छत पर थैले में पड़े, खून से लथपथ बिलखते बच्चे को जैसे ही रूबी ने गोद में उठाया, उनकी ममता जाग उठी. नवजात को चींटियों ने बुरी तरह नोंच डाला था. उन्होंने नवजात के घावों को साफ किया, फिर उसकी भूख शांत करने के लिए स्तनपान कराया. फिलहाल बच्चा स्वस्थ है और अस्पताल में डॉक्टरों की देखरेख में है.

ये भी देखें : स्वास्थ्य योजना की जानकारी लेने चाइल्ड PGI अस्पताल पहुंची अमेरिकी टीम


नवजात बच्चे मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को नोएडा के सेक्टर 30 चाइल्ड पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया. प्रारंभिक इलाज के बाद नवजात को एनआईसीयू में भर्ती किया गया है. चिकित्सक डॉ. मेजर बीपी सिंह ने बताया कि बच्चे के शरीर पर चींटियों के काटने के निशान हैं. इलाज के बाद वह स्वस्थ है. नवजात लड़का है और उसका जन्म करीब 12 घंटे पहले हुआ है. प्रभारी निरीक्षक यशपाल धामा ने कहा कि गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से नवजात की मां की तलाश की जा रही है. नवजात को रखने के लिए कई लोगों ने हाथ बढ़ाया है. पुलिस का कहना है कि नियम के तहत गोद दिया जा सकता है. CWC की काउंसलिंग के बाद ही इस संबंध में कोई निर्णय लिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.