नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि किसी भी बड़ी घटना को अंजाम देकर आसानी से मौके से फरार हो जाते हैं. सोमवार सुबह 4 बजे थाना बीटा दो के सेक्टर बीटा वन में हथियारबंद बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर डकैती की. मर्चेंट नेवी के अफसर के परिवार को बंधक बनाकर बदमाशों ने ढाई लाख नगदी, मोबाइल और ज्वेलरी लेकर मौके से फरार हो गए. सूचना पाकर मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचकर जांच में जुट गए हैं.
ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा दो के Plot No. E 59 में सुबह 4:00 बजे हथियारबंद बदमाशों ने मर्चेंट नेवी के अधिकारी के घर पर धावा बोल दिया. बदमाशों ने हथियार के बल पर परिवार को बंधक बनाकर डकैती की और मौके से फरार हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है और बदमाशों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई है.
ग्रेटर नोएडा डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि सेक्टर बीटा वन में मर्चेंट नेवी के अधिकारी सर्वग्य जैन के परिवार को बंधक बनाकर घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए. बदमाश ढाई लाख नगदी, मोबाइल सहित ज्वेलरी व अन्य सामान लेकर फरार हो गए. सुबह 4 बजे की घटना है. तब बदमाशों ने घर में घुसकर सर्वग्य जैन की मां, पत्नी व बेटे को बंधक बनाया और घटना को अंजाम दिया. परिवार के लोगों ने बताया कि घटना के समय 6 लोगों ने आकर हथियार के बल पर उन्हें बंधक बनाकर कमरे में बंद कर दिया. घटना के समय परिवार में मर्चेंट नेवी की पत्नी व उसका बेटा मौजूद था, जिनको बंधक बनाकर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप