नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र में स्कूटी सवार युवक ने साइकिलिंग कर रही एक युवती के साथ बदसलूकी (Misbehavior with girl cycling in Noida) की और विरोध करने पर उसे धक्का देकर साइकिल से नीचे गिरा दिया. पीड़ित युवती की तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी की स्कूटी का नंबर प्रकाश में आ गया है, जिसके आधार पर आरोपी जल्द गिरफ्त में आ जाएगा.
साइकलिंग कर रही युवती के साथ स्कूटी सवार युवक द्वारा की गई बदसलूकी की वारदात के बाद पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला रही है. पुलिस को दी गई शिकायत में महिला ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे लोगों का एक समूह साइकिलिंग करने के लिए निकाल. थोड़ी दूर चलने के बाद पांच लोग आगे निकल गया, जब तीन अन्य लोग स्पेक्ट्रम मॉल के पास पहुंचे, तभी पीछे से स्कूटी पर सवार होकर एक युवक आया और युवती के कमर में हाथ डाल दिया. युवती ने जब इसका विरोध किया तो स्कूटी सवार युवक ने धक्का देकर साइकिल से नीचे गिरा दिया, जिसके चलते युवती के हाथ और शरीर के अन्य हिस्से में चोट आई है. प्राथमिक उपचार के बाद युवती घर वापस गई.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में 7 साल की बच्ची से यौन शोषण, आरोपी युवक गिरफ्तार
पीड़िता ने बताया कि आरोपी युवक हेलमेट पहने था, ऐसे में उसका चेहरा नहीं देख सकी. स्कूटी के नंबर के आधार पर आरोपी युवक की तलाश की जा रही है. आरोपी ने नीले रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी. घटना के संबंध में पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी की तलाश कर ली जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप