नई दिल्ली/ नोएडा: नोएडा एनसीआर क्षेत्र में तमंचे के दम पर लूट की वारदात करने वाले गैंग के एक सदस्य को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर राह चलते लोगों को तमंचा दिखाकर और फिर उन्हें डरा धमका कर उनसे पैसे और मोबाइल लूटकर फरार हो जाते थे.
अब तक इन लोगों द्वारा दर्जनों वारदातों को अंजाम देने का काम किया गया है. लूटे गए मोबाइल को औने पौने दामों में भोले भाले लोगों को बेचकर पैसे लेते थे. पुलिस ने जहां एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, वहीं इसके दो अन्य साथी मौके से भागने में सफल रहे. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास में लगी हुई है. आरोपी के पास से लूट की वारदात में प्रयोग की जाने वाली बाइक, और लूट के मोबाइल बरामद किया है. पुलिस इसके अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी जुटा रही है.
ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर पुलिस ने लुटेरे को गिरफ्तार किया है. जिसका नाम अभियुक्त है. जिसके कब्जे से लूट के दो मोबाइल, लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व नकदी बरामद हुई है.
ये भी पढे़ं : महंगे शौक पूरे करने के लिए करते थे स्नैचिंग, अब हुए गिरफ्तार
सूरजपुर पुलिस थाने ने धारा 392 आईपीसी के अंतर्गत लूटेरे अभियुक्त प्रवेश उर्फ पब्बी को तिलपता रोड ग्राम मकोडा से आगे निर्माणाधीन रेलवे लाईन के पास से गिरफ्तार किया गया है. झाड़ियो का फायदा उठाकर अभियुक्त के दो साथी आशीष और विशाल फरार हो गये थे.
आरोपी की गिरफ्तार और बरामदगी के साथ ही साथियों के फरार होने के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए डीसीपी हरीश चन्दर ने बताया कि अभियुक्त अपने साथियो के साथ मिलकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में तमंचा दिखाकर राह चलते लोगो को डराकर उनसे मोबाइल और पैसे लूटते थे. तथा लागो को मोबाइल बेचकर अपना खर्चा चलाते थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप