ETV Bharat / city

जहां करते थे काम, वहीं की लाखों की चोरी, स्टोर मैनेजर और डिलीवरी ब्वॉय गिरफ्तार - नोएडा पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया

blinkit india pvt. Ltd सेक्टर-45 में लाखों की चोरी का खुलासा करते हुए नोएडा पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने लाखों की नगदी और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बरामद किए हैं. ये सामान इन दोनों ने अपनी कंपनी से ही चुराया था, जहां ये दोनों काम किया करते थे. इनकी गिरफ्तारी सेक्टर-99 से की गई.

Manager and Delivery Boy arrested
Manager and Delivery Boy arrested
author img

By

Published : Aug 19, 2022, 3:11 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: कोतवाली 39 पुलिस ने सेक्टर-45 में स्थित ब्लिंकिट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी (blinkit india pvt Ltd Noida) के ग्रॉसरी स्टोर में हुई लाखों की चोरी का खुलासा करते हुए नोएडा पुलिस ने कंपनी के स्टोर मैनेजर और डिलीवरी ब्वॉय को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी सेक्टर-99 को मदर डेयरी के पास से हुई है. आरोपी अपना ग्रॉसरी स्टोर खोलना चाह रहे थे, इसलिए स्टोर में चोरी की थी. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6.5 लाख रुपये, थैला, डीवीआर, आरी, लैपटॉप व घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है.

बता दें कि पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों आरोपी ब्लिकिट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी मैनेजर महराज और डिलीवरी ब्वाय सचिन ने उसी कंपनी में चोरी की जिसमें वे नौकरी कर रहे थे. एडीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि सेक्टर-45 में ब्लिकिट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का ग्रॉसरी स्टोर है. स्टोर से खाद्य उत्पादों की ऑनलाइन होम डिलीवरी होती है. स्टोर में महराज व सचिन कार्यरत थे. कंपनी के संचालक हार्दिक गोयल ने थाने में शिकायत दी थी कि कुछ लोगों ने उनके स्टोर से आठ लाख रुपये और सामान चोरी कर लिया है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू की.

आशुतोष द्विवेदी, एडीसीपी, नोएडा

एडीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही थी. ग्रॉसरी स्टोर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में मैनेजर महराज डिलीवरी ब्वाय सचिन दिखाई दिये तो पुलिस ने दोनों को सेक्टर-99 को मदर डेयरी के पास से हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने सारे राज उगल दिए. आरोपियों ने बताया कि सोमवार रात ग्रॉसरी स्टोर में काम खत्म करने के बाद सभी कर्मचारी घर चले गए थे, तब दोनों ने ताले को आरी से काटकर अंदर प्रवेश किया. फिर ग्रॉसरी स्टोर की अलमारी में रखे आठ लाख रुपये व अन्य सामान चोरी कर अपने-अपने घर चले गए. आरोपी सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी अपने साथ ले गए थे. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर स्टोर से चोरी किए गए 6 लाख 5 हाजर 609 रुपये, एक लैपटॉप, वारदात में इस्तेमाल कार सहित अन्य उपकरण बरामद किया है.

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह दोनों अपना ग्रॉसरी स्टोर खोलना चाह रहे थे, इसलिए स्टोर में चोरी की. इसके अलावा आरोपी काफी दिनों से ग्रॉसरी स्टोर से थोड़ी-थोड़ी रकम चोरी कर रहे थे. स्टोर के कुछ पैसे आरोपियों के बैंक खातों में भी जमा है. पुलिस दोनों के खाते सीज कर रही है. आरोपियों ने कंपनी के उत्पादों की बिक्री का रखा पैसा चोरी किया था. पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/नोएडा: कोतवाली 39 पुलिस ने सेक्टर-45 में स्थित ब्लिंकिट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी (blinkit india pvt Ltd Noida) के ग्रॉसरी स्टोर में हुई लाखों की चोरी का खुलासा करते हुए नोएडा पुलिस ने कंपनी के स्टोर मैनेजर और डिलीवरी ब्वॉय को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी सेक्टर-99 को मदर डेयरी के पास से हुई है. आरोपी अपना ग्रॉसरी स्टोर खोलना चाह रहे थे, इसलिए स्टोर में चोरी की थी. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6.5 लाख रुपये, थैला, डीवीआर, आरी, लैपटॉप व घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है.

बता दें कि पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों आरोपी ब्लिकिट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी मैनेजर महराज और डिलीवरी ब्वाय सचिन ने उसी कंपनी में चोरी की जिसमें वे नौकरी कर रहे थे. एडीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि सेक्टर-45 में ब्लिकिट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का ग्रॉसरी स्टोर है. स्टोर से खाद्य उत्पादों की ऑनलाइन होम डिलीवरी होती है. स्टोर में महराज व सचिन कार्यरत थे. कंपनी के संचालक हार्दिक गोयल ने थाने में शिकायत दी थी कि कुछ लोगों ने उनके स्टोर से आठ लाख रुपये और सामान चोरी कर लिया है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू की.

आशुतोष द्विवेदी, एडीसीपी, नोएडा

एडीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही थी. ग्रॉसरी स्टोर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में मैनेजर महराज डिलीवरी ब्वाय सचिन दिखाई दिये तो पुलिस ने दोनों को सेक्टर-99 को मदर डेयरी के पास से हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने सारे राज उगल दिए. आरोपियों ने बताया कि सोमवार रात ग्रॉसरी स्टोर में काम खत्म करने के बाद सभी कर्मचारी घर चले गए थे, तब दोनों ने ताले को आरी से काटकर अंदर प्रवेश किया. फिर ग्रॉसरी स्टोर की अलमारी में रखे आठ लाख रुपये व अन्य सामान चोरी कर अपने-अपने घर चले गए. आरोपी सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी अपने साथ ले गए थे. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर स्टोर से चोरी किए गए 6 लाख 5 हाजर 609 रुपये, एक लैपटॉप, वारदात में इस्तेमाल कार सहित अन्य उपकरण बरामद किया है.

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह दोनों अपना ग्रॉसरी स्टोर खोलना चाह रहे थे, इसलिए स्टोर में चोरी की. इसके अलावा आरोपी काफी दिनों से ग्रॉसरी स्टोर से थोड़ी-थोड़ी रकम चोरी कर रहे थे. स्टोर के कुछ पैसे आरोपियों के बैंक खातों में भी जमा है. पुलिस दोनों के खाते सीज कर रही है. आरोपियों ने कंपनी के उत्पादों की बिक्री का रखा पैसा चोरी किया था. पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.